30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल को दिया 1.70 लाख रुपये का चेक

बैंक से मिलनेवाली ब्याज राशि से प्रोत्साहित किया जायेगा मेधावी छात्रों को शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल परिवार ने दिया विशेष सम्मान बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा हाई स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ किशलय दासगुप्ता ने शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर गुरूवार को स्कूल को 1.70 लाख रुपये का अनुदान दिया. स्कूल […]

बैंक से मिलनेवाली ब्याज राशि से प्रोत्साहित किया जायेगा मेधावी छात्रों को

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल परिवार ने दिया विशेष सम्मान
बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा हाई स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ किशलय दासगुप्ता ने शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर गुरूवार को स्कूल को 1.70 लाख रुपये का अनुदान दिया. स्कूल सूत्रों के अनुसार उनके द्वारा मिली इस राशि का उपयोग बैंक में सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) योजना में जमा किया जायेगा. इस राशि से मिलनेवाले ब्याज राशि से कक्षा पांच से कक्षा नौं तथा कक्षा 11 कक्षा में प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को रजत पदक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा. डॉ दासगुप्ता से स्कूल के प्रधानाचार्य फाल्गुनी मुखर्जी ने चेक प्राप्त किया.
डॉ दासगुप्ता ने कहा कि कई वर्षों तक स्कूल में शिक्षण करने के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि स्कूल में प्रथम द्वीतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को स्कूल क स्तर से पुरस्कृत करने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें लगता है कि यदि यह व्यवस्था लागू हो तो इससे स्कूल का शैक्षणिक परिवेश और अधिक बेहतर होगा. इससे न सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
यही सोच कर उन्होंने रिटायर होने पर इस दिशा में पहल करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने प्रधानाध्यापक श्री मुखर्जी से संपर्क किया तथा आप अपने प्रस्ताव से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद स्कूल को 1.70 लाख रुपये दान करने का निर्णय लिया.प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले साल श्री दासगुप्ता सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने अपनी तरफ से स्कूल को दान देने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम क दौरान चेक दिया. शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने उनके इस निर्णय की सराहना की गई. उन्हें विशोष रूप से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें