स्वतंत्रता दिवस समारोहों के बाद सजगता बरतने की अपील की मेयर ने
इधर-उधर बिखरे राष्ट्रीय ध्वजों को उपर्युक्त स्थल पर संरक्षण की सलाह
तृणमूल कर्मियों को 16 को पूरी सक्रियता बरतने का दिया गया निर्देश
आसनसोल : मेयर सह जिला तृणमूल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस के समारोहों के आयोजन के बाद तेज हवाओं से सड़कों और अन्य स्थानों पर पड़े रहने वाले राषष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान उठाकर उपर्युक्त स्थान पर संग्रह करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शिल्पांचल सहित पूरे देश में आजादी का त्योहार पूरे जश्न-ए- जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. शिक्षण संस्थानों, सरकारी एवं निजी कार्यालयों, सामाजिक संस्थानों एवं संगठनों द्वारा ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैँ और कार्यालय परिसर को झंड़ों से सजाया जाता है.
परंतु अगले दिन तेज हवाओं या अन्य कारणों से छोटे बड़े तिरंगे झंड़े सड़कों, नालियों, घरों के आसपास तथा अन्य स्थानों पर पड़े मिलते हैं. उन्होंने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पड़े हुए ध्वजों को ससम्मान उपर्युक्त स्थान पर संग्रह करें.उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने काफी बलिदान दे कर देश को आजादी दिलवायी थी.उन्होंने आजादी की बहुत बड़ी कीमत चुकायी है.