सुविधा : केंद्रीय सरकार की कैबिनेट ने रेल यात्रियों के हित में लिया एक और निर्णय
Advertisement
दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति होगी 160 किमी/ घंटा
सुविधा : केंद्रीय सरकार की कैबिनेट ने रेल यात्रियों के हित में लिया एक और निर्णय दिल्ली-मुंबई मार्ग पर भी गति बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी तीन से पांच घंटे पहले हावड़ा से नयी दिल्ली पहुंच जायेंगे यात्री आसनसोल : केंद्र सरकार ने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा […]
दिल्ली-मुंबई मार्ग पर भी गति बढ़ाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
तीन से पांच घंटे पहले हावड़ा से नयी दिल्ली पहुंच जायेंगे यात्री
आसनसोल : केंद्र सरकार ने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह रेल मंत्रालय के 100 दिनों के एजेंडे का हिस्सा था. यह फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. लेकिन उसे बुधवार को सार्वजनिक किया गया.
सरकार के एक बयान में कहा गया है कि इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ने से बेहतर सेवाएं और सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा क्षमता का निर्माण होगा. बयान में कहा गया है कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर गति बढ़ा कर 160 किमी प्रति घंटे करने से यात्री ट्रेनों की औसत गति में 60 फीसदी तक की वृद्धि और मालगाड़ियों की औसत गति दोगुनी हो जायेगी. इन दोनों रेलखंड़ों पर 29 प्रतिशत यात्री यातायात और 20 प्रतिशत माल ढ़ुलाई यातायात है. सरकार की मंजूरी के बाद इस पर काम होता है तो आसनसोल के यात्री जल्द नयी दिल्ली पहुंच जायेंगे. अभी आसनसोल से होकर चलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा से नयी दिल्ली तक जाने में 16:50 घंटे का समय लेती है.
जबकि पूर्वा एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से नयी दिल्ली तक पहुंचने में 20 से 22 घंटों का समय लेती हैं. इन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ कर 160 किमी प्रति घंटा हो जाने पर यात्री तीन से पांच घंटे पहले नयी दिल्ली पहुंच जायेंगें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement