23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड मैप की जिम्मेवारी केपीएमजी को

सांकतोड़िया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने आगामी पांच वर्ष में एक हजार मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन क्षमता हासिल करने के रोड मैप पर काम करना प्रारंभ कर दिया है. पंचवर्षीय योजना तैयार करने की जिम्मेदारी केपीएमजी को सौंपी गयी है. कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित सीएमडी मीट में केपीएमजी ने पावर प्रजेंटेशन के […]

सांकतोड़िया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने आगामी पांच वर्ष में एक हजार मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन क्षमता हासिल करने के रोड मैप पर काम करना प्रारंभ कर दिया है. पंचवर्षीय योजना तैयार करने की जिम्मेदारी केपीएमजी को सौंपी गयी है.

कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित सीएमडी मीट में केपीएमजी ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से पंचवर्षीय योजना की विस्तृत जानकारी दी. सीएमडी मीट में प्रधानमंत्री के सौ दिन के एक्शन प्लान पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन एके झा ने की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोल इंडिया अगले पांच वर्ष में एक हजार मिलियन टन प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. इसके लिए पुराने खदानों का विस्तार करने के साथ ही नई खदानों की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है. कोल इंडिया चेयरमैन श्री झा ने कहा कि कोकिंग कोयले का आयात कम कर विदेशी मुद्रा की बचत सरकार की प्राथमिकता है.
ऐसे में कोकिंग कोयले का उत्पादन हर हाल में बढ़ाना होगा. उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए वाशरी तथा साइलो को मजबूत बनाना होगा. समय पर वाशरी निर्माण को पूरा करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा कोयला वाशरी को दें. कोयले की धुलाई से कोयले की गुणवत्ता बढ़ेगी.
रोड सेल के बजाय रेल डिस्पैच पर जोर देने की बात भी उन्होंने कही. चालू वित्तीय वर्ष के 660 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश भी कोल इंडिया चेयरमैन ने सहायक कंपनियों के सीएमडी को दिया. बैठक में कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक विनय दयाल सहित ईसीएल तथा अन्य सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी एवं निदेशक उपस्थित थे.
स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक 26 को रांची में
सांकतोड़िया : कोल इंडिया तथा उसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों के कर्मियों की लंबित मांगों के समाधान को लेकर स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक आगामी 26 जुलाई को रांची में होगी. इसे लेकर कोयला कर्मियों में उत्सुकता बनी हुई है.
ट्रेड यूनियन नेता भी एक्टिव मोड में आ गये हैं. ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि लंबे समय के बाद रांची में जेबीसीसीआइ-10 की स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक हो रही है. इससे पहले बीते पांच जून को कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इस बार होने जा रही मीटिंग पांच जून को लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर केंद्रित होगी.
पिछले वेतन समझौते में जारी आदेशों के क्रियान्वयन के मुद्दे पर भी चर्चा की जायेगी. कमेटी के चेयरमैन एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा हैं. इसमें कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के कार्मिक निदेशक तथा सीएमपीडीआई के तकनीकी निदेशक भी सदस्य हैं. यूनियन नेताओं में बीएमएस के डॉ बीके राय, वाइएन सिंह, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार तथा सीटू के डीडी रामानंदन सदस्य हैं.
जिनको प्रबंधन ने बैठक की सूचना पहले ही प्रेषित कर दी है. ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की 27 जुलाई को सीएमपीडीआई एटक कार्यालय में बैठक होगी. तीन यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी यूनियनों के 10-10 प्रतिनिधि शामिल होंगे. श्रमिक नेताओं के अनुसार बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन के निर्णयों पर चर्चा की जायेगी.
कोल इंडिया में 28 मार्च, 2018 के बाद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 20 लाख रुपये कर मुक्त ग्रेच्यूटी का लाभ तो मिल रहा है. लेकिन जिस तरह केंद्रीय कर्मियों को जनवरी 2016 से सेवानिवृत्ति पर 20 लाख रुपए ग्रेच्यूटी दी जाती है, वैसा कोयला कर्मियों को नहीं मिल रहा है.
इसे लेकर कोल इंडिया के कर्मियों में नाराजगी है. पिछली बैठकों में भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका था. इस मुद्दे को बार-बार अगली मीटिंग के लिए टाल दिया जाता है. यूनियन इस पर भी अपनी बात रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें