आगामी दिनों में विज्ञान, वाणिज्य तथा कला तीनों संकाय में शुरू होंगे सत्र आसनसोल. आसनसोल के रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल में रविवार को औपचारिक रूप से बारहवीं कक्षा की पढ़ाई की शुरूआत की गयी. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विद्यालय परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ. समारोह का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सोमात्मानंद महाराज, पश्चिम बंगाल सरकार के कानून मंत्री मलय घटक, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और पश्चिम बर्दवान जिला डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक वक्तव्य प्रस्तुत किये
वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई
इस नवीन शैक्षणिक सत्र में 12वीं कक्षा की पढ़ाई का उद्घाटन औपचारिक तरीके से किया गया. विद्यालय में वर्षों से बारहवीं कक्षा शुरू करने की मांग की जा रही थी. अंततः विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास से इसे स्वीकृति मिली. इससे अब छात्रों को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए शहर के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. छात्रों और अभिभावकों में इस उपलब्धि को लेकर गहरा उत्साह और संतोष देखने को मिला.
भविष्य की योजनाएं और शिक्षा का महत्व
संस्थान के सचिव सोमात्मानंद महाराज ने बताया कि आने वाले समय में विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में कक्षाएं आरंभ की जायेंगी, जिससे छात्रों को बहुविकल्पीय शैक्षणिक अवसर मिल सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को अज्ञान के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला दीपक है और रामकृष्ण मिशन उस दीपक की भूमिका निभा रहा है. इस पहल को आरके मिशन के शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो भावी पीढ़ी के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा. मंत्री मलय घटक ने भी अपने संबोधन में छात्रों तथा विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है