आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के सीनियर गाइयनोलॉजिस्ट चिकित्सक तपन बनर्जी ने बुधवार को मुक्ता मंडल (40) नामक महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर आठ किलोग्राम का ट्यूमर निकाला.
झारखंड के मिहिजाम निवासी मुक्ता मंडल पिछले कई वर्षो से ट्यूमर होने की शिकायत कर रही थी. दो माह पहले ही वे आसनसोल जिला अस्पताल के डॉ बनर्जी से इलाज शुरू करायी. बुधवार को डॉ बनर्जी ने रोगी का सफल ऑपरेशन किया. डॉ बनर्जी ने बताया कि मुक्ता मंडल के पेट में ट्यूमर का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया था. इसे सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया. अब रोगी बिल्कुल स्वस्थ्य है.