आसनसोल : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के की और से कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में पौधरोपण किया. कार्पोरेशन प्रतिनिधियों ने जुबली पेट्रोल पंप के निकट भी पौधरोपण किया और सौ प्रजातियों के पौधे लगाये.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक प्रितिश भरत, मुख्य महाप्रबंधक ऑपरेशन अतुल गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक योजना एवं संयोजन सरस्वती मजूमदार, दुर्गापुर मंडल कार्यालय के मुख्य मंडल प्रबंधक खुदरा विक्रय नरेश अग्रवाल, राजबांध टर्मिनल के मुख्य टर्मिनल प्रबंधक विनीत अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक देवश्री रॉय, जुबली के व्यवसाय प्रबंधक चंदन कुमार, दुर्गापुर क्षेत्र के विक्रय प्रबंधक पवन बर्नवाल, बिहारी ऑटो सर्विस स्टेशन एवं जुबली पंप के डीलर अजय कुमार खेतान, जयप्रकाश डोकानिया, जीत शाव, संदीप सामंत, पप्पू सिंह, सुबीर साहा आदि थे. अवसर परइंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक प्रितिश भरत ने लोगो को तुलसी के पौधे वितरित किये.