आसनसोल : ईद-उल-फितर के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए कोलकाता और गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन (संख्या 03131/03132) चलाई जायेगी. 03131 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल नौ जून को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 10 जून को 03.20 बजे होगा. 03132 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल 10 जून को गोरखपुर से 19.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 11 जून को 09.30 बजे होगा. मार्ग में यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटौरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा, सिवान एवं भटनी जंक्शन पर रूकेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.