आसनसोल : चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय बीएनआर स्थित रवीन्द्र भवन में काउंटिग पर्सनलों (मतगणना अधिकारियों) को ट्रेनिंग दी गई. आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों के 480 काउंटिंग अधिकारियों को शामिल किया गया. डीआरडीसी के डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर परमीता मंडल, अनुज चक्रवर्ती, शुभमय विश्वास, अंशुमन मंडल ने प्रशिक्षण का संचालन किया.
एआरओ कालेश्वरी कोड़ा, शुभजीत बसु, कमलचंद दे, पुतुल भूईया, समजीत चक्रवर्ती, लोदन लेपचा आदि उपस्थित थे. सनद रहे कि काउंटिग सुपरवाईजर, काउंटिग सहायक , माइक्रो अवर्जवर को काउंटिग की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि आगामी 23 मई की मतगणना को लेकर काउंटिंग कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें काउंटिग प्रकिया की जानकारी दी गयी.