जामुड़िया : जामुड़िया बोरो दो अंतर्गत वार्ड नंबर दो के शिवपुर ग्राम में लगे सरकारी नलों से पानी न आने के विरोध में शनिवार की शाम को शिवपुर मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को अवरोध करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामवासियों ने बताया की एक तो काफी गर्मी है. उस पर नलो में पानी न आने से लोगों को दूसरे स्थान से पानी लाना पड़ता है. इस विषय में स्थानीय वार्ड पार्षद को कई बार आवेदन करने के पश्चात भी उपाय न होते देख रास्ता अवरोध करने पड़ा.
Advertisement
बिजली और पानी की मांग को लेकर फूटा गुस्सा
जामुड़िया : जामुड़िया बोरो दो अंतर्गत वार्ड नंबर दो के शिवपुर ग्राम में लगे सरकारी नलों से पानी न आने के विरोध में शनिवार की शाम को शिवपुर मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को अवरोध करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामवासियों ने बताया की एक तो काफी गर्मी है. उस पर नलो में पानी न आने […]
खबर पाकर जामुड़िया पुलिस मोके पर पहुंची एवं समझा बुझाकर रास्ता अवरोध समाप्त कराया. दूसरी ओर ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली गुल होने से गर्मी से अजीज बहादुरपुर रूईदास पांडा के ग्रामीणों ने जामुडिया-चाकदोला रोड़ को बहादुरपुर मोड के पास अवरोध कर दिया. सड़क अवरोध के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर घटनास्थल पर केन्द्रित फाड़ी पुलिस ने लोगो को समझाने समझाया. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तब तक सड़क अवरोध जारी रहेगा.
शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे बहादुरपुर रूईदास पाडा का ट्रांसफार्मर जल गया था, इससे बिजली गुल हो गई. प्रचंड गर्मी के कारण लोगो बेहाल हो गये और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए सड़क अवरोध कर दिया. इस दौरान बहादुरपुर रूईदास पाडा के राजकुमार रूईदास, राजू मंडल, बुद्धों रूईदास, आशा बाउरी आदि प्रमुख सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.समाचार लिखे जाने तक सड़क अवरोधजारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement