11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीदी ने चक्रवात पर भी की राजनीति : मोदी

हल्दिया/झाड़ग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमलुक और झाड़ग्राम में चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) ने फोनी चक्रवात पर भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की. मैं ओड़िशा की स्थिति का आकलन कर आया हूं. […]

हल्दिया/झाड़ग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तमलुक और झाड़ग्राम में चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) ने फोनी चक्रवात पर भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की. मैं ओड़िशा की स्थिति का आकलन कर आया हूं.

मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इसपर बात करना चाहता था. मैंने उन्हें फोन किया, लेकिन दीदी में बहुत अभिमान है. उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की. मैंने उनके कॉल का इंतजार किया, लेकिन उन्होंने वापस फोन नहीं किया. स्पीडब्रेकर दीदी को राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी है. मैं राज्य अधिकारियों से इस पर बात करना चाहता था, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया.

मोदी ने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वे उन्हें ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर गिरफ्तार करके दिखाएं. कहा कि दीदी इतनी बौखला गयी हैं कि अब उन्हें भगवान की बात करना भी खटक रहा है. हालत तो यह है कि जय श्री राम कहने वालों को दीदी गिरफ्तार करवाकर जेल भेज रही हैं.

मैंने आज यहां जय श्री राम बोलने की सोची, जिससे वह मुझे भी जेल में भेज सकें. प्रधानमंत्री ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी की रामायण और महाभारत के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए आलोचना की. कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना वामपंथियों की आदत बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें