आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत मॉडर्न सतग्राम साइडिंग के डिपो के समीप कोयले तथा लोहे की सामग्रियों की चोरी करने तथा वहां के सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के मामले में जेके नगर कोलियरी के अधिकारी अर्पण घोष की शिकायत पर पुलिस ने करण यादव, राजा बिंद, फंटूश बिंद तथा छोटु कुमार यादव को गिरफ्तार किया.
उन्हें गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार बीते 15 फरवरी को बकुआ पासवान सहित अन्य चार आरोपी डीपो के समीप से कोयला व लोहों की सामग्रियां चुरा रहे थे. सुरक्षा कर्मी ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर हमला