25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज: 1.19 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार

18 एटीएम में कैश डालने की थी जिम्मेवारी गिरफ्तार आरोपियों ने कर ली रुपयों की चोरी लोगी कैश सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने की थी शिकायत आसनसोल : रानीगंज के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 18 एटीएम में नियमित तौर पर कैश न डालकर उक्त राशि में से 1,19,75, 900 रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में […]

18 एटीएम में कैश डालने की थी जिम्मेवारी

गिरफ्तार आरोपियों ने कर ली रुपयों की चोरी

लोगी कैश सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने की थी शिकायत

आसनसोल : रानीगंज के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 18 एटीएम में नियमित तौर पर कैश न डालकर उक्त राशि में से 1,19,75, 900 रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में नवी मुंबई के लोगी कैश सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रभारी सौरव बसु की शिकायत पर रानीगंज थाना पुलिस ने एटीएम में कैश डालने वाले दो कर्मचारी चंद्रकांत कर्मकार तथा सुप्रिय प्रमाणिक को गिरफ्तार किया.

उन्हें शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी ने उक्त रुपयों की बरामदगी के लिए उनकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने आरोपियों की सात दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया.

शिकायत के अनुसार उक्त आरोपी रानीगंज स्टेशन, जेके नगर, पांडेश्वर आदि इलाकों में स्थित कुल 18 एटीएम में कैश डालने का कार्य करते थे. आरोपियों को जिन 18 एटीएम में कैश डालने को कहा गया था उनमें से 13 एटीएम में डाले गये कैश की राशि में काफी कमी पायी गयी. जिसकी जांच करने के बाद पाया गया कि आरोपियों ने 1, 19,75, 900 रुपये की धोखाधड़ी की है. श्री बसु ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें