11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सम्मानित कर दिया मान

हर संस्थान ने महत्वपूर्ण मोर्चों पर महिलाकर्मियों को दिया दायित्व पूरी सफलता से महिलाओं ने दायित्व का किया निर्वहन आसनसोल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शुक्रंवार को शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रमों के माध्यम से नारियों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए […]

हर संस्थान ने महत्वपूर्ण मोर्चों पर महिलाकर्मियों को दिया दायित्व

पूरी सफलता से महिलाओं ने दायित्व का किया निर्वहन
आसनसोल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शुक्रंवार को शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रमों के माध्यम से नारियों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठायी गयी और जागरूकता का संदेश दिया गया.
दामोदर स्टेशन पर सभी विभागों की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. स्टेशन मैनेजर एस मल्लिक, ओएस भोला सिंह, एसएम आरपी सिंह, सीजीएस सौरव सरकार, डी मंडल आदि उपस्थित थे. ओएस श्री सिंह ने बताया कि आद्रा रेल मंडल प्रबंधक के निर्देश पर दामोदर स्टेशन में महिला कर्मचारियो को सम्मानित किया गया.
कल्याणपुर हाउसिंग स्थित नारायणा स्कूल में आत्मरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. मिस ज्योति तथा मिस श्रीकला सक्रिय रही. शहजादा हुसैन, रितेश पलाहा, संतोष गोस्वामी ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये.
उषाग्राम स्थित होटल सिग्नेचर के सभागार में आसनसोल वूमेंस वेलफेयर एसोसिएशन ग्रुप का समारोह आयोजित हुआ. महासचिव सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने कहा कि 14 सदस्यीय संगठन में अब तक 200 से ज्यादा महिला सदस्य जुड़ चुकी हैं. ग्रुप की महिलाएं नारियों की सामाजिक दशा, आर्थिक स्वनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांगों को सहायता, बुजुर्गों के लिए सकारात्मक पहल की दिशा में कार्य करेगा. अध्यक्ष रितूजा बनर्जी, उपाध्यक्ष तृष्णा मंडल, रूचिका दासगुप्ता, शुभ्रा पट्टो, सोमा सेन, रिया बनर्जी, केया दे, रशिदा बैग, दिपा पॉल आदि उपस्थित थीं.
समाज में बदलाव लाने वाली पांच दलित महिलाओं को इंडिया पावर कॉरपोरेशन ने कन्यापुर के श्रीहरी ग्लोबल स्कूल के सभागार में सम्मानित किया. इनमें चांदनी बाउरी, पावर्ती माजी, रिंपा अधिकारी, अष्टमी मिश्रा, संगीता देवी शामिल हैं. अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, रामकृष्ण मिशन के सचिव सोमात्मानंद, सुदेशना घटक, लेखिका जया मित्रा, आइपीसीएल के समूह अध्यक्ष सोमेश दासगुप्ता, उपमेयर तबस्सुम आरा ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel