आद्रा : अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों के एटीएम से रुपया निकालने के आरोप में दो युवक को तेलंगाना के हैदराबाद सिटी पुलिस के साइबर क्राइम ने दो युवक को गिरफ्तार किया. शुक्रवार देर रात हैदराबाद साइबर क्राइम विभाग के पुलिस अधिकारी पुरुलिया जिले के आद्रा थाना पहुंचकर आद्रा थाना के सहयोग से आद्रा शहर में रहने वाले गुलशन कुमार चंद्रकार (21) तथा पंकज शर्मा (23) को गिरफ्तार किया.
हैदराबाद पुलिस ने दावा किया पिछले दिसंबर माह में हैदराबाद थाना के साइबर क्राइम विभाग में एक महिला ने उनके अकाउंट से 85000 हैक कर निकालने का आरोप में शिकायत दर्ज किया था. इस सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने जांच करते हुए आद्रा के रहने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया.
इन्हें आज रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया जहां इनकी जमानत नामंजूर करते हुए अदालत ने इन्हें 5 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद साइबर क्राइम विभाग के पुलिस को सौंप दिया. साइबर क्राइम विभाग के पुलिस ने आज इन दोनों को हैदराबाद अपने साथ ले गए हैं. पहले भी इसी तरह के अपराधिक मामले में आद्रा से दो युवक गिरफ्तार हुए हैं.
आद्रा थाना इलाके में इस तरह की अपराधिक घटना बढ़ रही है. इस विषय में छानबीन आरंभ कर दी गई है जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.