पानागढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में तृणमूल की तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. राज्य में अराजक स्थिति है. पुलिस तथा तृणमूल के गुंडे खुलेआम लूट चला रही हैं. आम नागरिकों का जीना मुहाल है. राजनीतिक दलों पर लगातार शासक दल के अपराधियों द्वारा हमला किया जा रहा है.
ऐसे में राज्य में कुशासन की व्यवस्था कायम हो गई है. वे बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत कदिघा ग्राम में बुधवार को आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा को लेकर भाजपा ने प्रचार अभियान चलाया था. लेकिन अंतिम समय में अमित शाह का जनसभा में आना अनिश्चित हो गया. जनसभा को भाजपा के प्रदेश नेता राहुल सिन्हा तथा मुकुल राय आदि ने संबोधित किया. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य से तृणमूल को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.