- अंतिम क्षणों में भागाबांध में तृणमूल ने गठन किया बोर्ड दलबदल से
- भाजपा ने लगाया सदस्यों के अपहरण, हत्या करने की धमकी का आरोप
- नतूनडीह ग्राम पंचायत में भाजपा, तृणमूल कर्मियों में मारपीट, तोड़फोड़
Advertisement
आद्रा : पंचायत बोर्ड गठन के दौरान अपहरण, हिंसा का आरोप
अंतिम क्षणों में भागाबांध में तृणमूल ने गठन किया बोर्ड दलबदल से भाजपा ने लगाया सदस्यों के अपहरण, हत्या करने की धमकी का आरोप नतूनडीह ग्राम पंचायत में भाजपा, तृणमूल कर्मियों में मारपीट, तोड़फोड़ आद्रा : पुरुलिया जिले के दूसरे चरण के दूसरे दिन 18 ग्राम पंचायत बोर्ड का गठन किया गया. आरंभ होने से […]
आद्रा : पुरुलिया जिले के दूसरे चरण के दूसरे दिन 18 ग्राम पंचायत बोर्ड का गठन किया गया. आरंभ होने से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई.बड़ाबाजार थाना अंतर्गत भागाबांध ग्राम पंचायत का बोर्ड गठन होना था. कुल 16 सीटों में से भाजपा पांच पर, तृणमूल सात पर, कांग्रेस तीन पर तथा माकपा एक सीट पर काबिज है.
तृणमूल को रोकने के लिए भाजपा, माकपा तथा कांग्रेस ने गठबंधन की तैयारी की थी. सभी नौ सदस्य एक साथ पुरुलिया से टाटा सुमो से भागाबांध ग्राम पंचायत जा रहे थे. आरोप है कि शुकलाड़ा गांव के निकट तृणमूल कर्मियों ने भाजपा के चार तथा कांग्रेस के एक सदस्य का अपहरण कर लिया. दो महिला सदस्यों को छोड़ दिया गया.
इसकी सूचना मिलते ही बड़ाबाजार इलाके में तनाव बढ़ गया. भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर दिया. पंचायत कार्यालय के समक्ष भी विरोध प्रदर्शन किया गया. पंचायत कार्यालय में तृणमूल के साथ सदस्य प्रवेश कर चुके थे. इसी बीच दावा किया गया कि भाजपा और कांग्रेस के दो-दो सदस्य एवं कांग्रेस के नेता तृणमूल में शामिल हो गये हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने दावा किया पुलिस प्रशासन को साथ लेकर तृणमूल के गुंडों ने अपहररण कर हत्या करने की धमकी दी है. इसके बाद प्रशासन को साथ लेकर तृणमूल ने बोर्ड गठन कर लिया. तृणमूल के जिला अध्यक्ष सह मंत्री शांतिराम महतो ने दावा किया मुख्यमंत्री के विकास की गति को देखते हुए चार सदस्य तृणमूल में शामिल हुए हैं और भागाबांध में बोर्ड तृणमूल ने गठन कर लिया है.
रघुनाथपुर प्रखंड एक के नतुनडीह ग्राम पंचायत की कुल 12 सीट में 11 पर भाजपा तथा एक पर माकपा ने जीत हासिल की है. भाजपा के दो सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये. गुरुवार को बोर्ड गठन की प्रक्रिया आरंभ हुई. भाजपा का आरोप है कि भाजपा के बोर्ड गठन होते देख तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने यहां आतंक फैलाने के लिए कई वाहनों में अपराधियों को लेकर ग्राम पंचायत में प्रवेश किया.
स्थानीय लोगों ने इसका प्रतिरोध किया. जबकि तृणमूल ने दावा किया है कि उनके दो कार्यकर्ता सोमनाथ मिश्र तथा अन्य अपने गांव जा रहे थे यह गांव की रास्ता पंचायत होकर गुजरती है. इन दोनों को जाते देख कर भाजपा के सैकड़ों के तादाद में नेता एवं कार्यकर्ता तृणमूल के कार्यकर्ता के गाड़ी पर हमला कर दिया उनके गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ा गया तथा तृणमूल कार्यकर्ता सोमनाथ मिश्रा को पूरी तरह से पिटाई की गई.
तृणमूल कार्यकर्ता सोमनाथ मिश्रा ने रघुनाथपुर थाने में शिकायत दर्ज किया इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक चार लोगों को अपने हिरासत में लिया तथा 10 से अधिक बाइक एवं साइकिल को जब्त किया है. पुरुलिया प्रखंड दो के उठमूला ग्राम पंचायत गठन को लेकर भी काफी तनाव रहा.
भाजपा ने आरोप लगाया उनके सदस्य बोर्ड गठन कर रहे थे पर तृणमूल प्रशासन की सहायता लेकर बोर्ड गठन को बंद कर दिया इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटे भर सड़क जाम भी किया. हालांकि जिला प्रशासन ने दावा किया है दूसरे चरण का पंचायत गठन शांतिपूर्ण ही समाप्त हुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement