10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : उत्तर प्रदेश का 50 हजार का इनामी बदमाश आसनसोल से गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोपी 50 हजार के इनामी अच्छे लाल यादव को कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया. वह एक व्यवसायी के यहां निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने उसके पास से […]

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोपी 50 हजार के इनामी अच्छे लाल यादव को कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया. वह एक व्यवसायी के यहां निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने उसके पास से सात कारतूस लोडेड पिस्टल, तीन मैगजीन, सिंगल बैरल गन तथा आठ कारतूस बरामद किया.
आसनसोल साउथ थानेदार शांतनु अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अवर निरीक्षक शेख रियाजुद्दीन ने अभियुक्त के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. सीजीएम ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
संभवत: पुलिस उसे रिमांड पर लेने की अपील कोर्ट से करेगी. दूसरी ओर यूपी पुलिस भी ट्रांजिट रिमांड की अपील करेगी. गौरतलब है कि अच्छेलाल पहले सीआरपीएफ में था, लेकिन वह अभी भी खुद को सीआरपीएफ में ही बताता है.
कौन है अच्छेलाल यादव: आरोपी अच्छे लाल यादव कई साल पहले सीआरपीएफ में था लेकिन बाद में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद वह अपराध की दुनिया में आ गया था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन वह अभी भी खुद को सीआरपीएफ कर्मी ही बताता है. उसके पास जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से मार्च, 2018 में जारी किया गया शस्त्र लाइसेंस भी होने का दावा करता है.
यूपी टास्क फोर्स ने आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस की मदद से दबोचा
कैसे हुई गिरफ्तारी
यूपी टास्क फोर्स के अधिकारी पहले आसनसोल नॉर्थ थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गोरखपुर जिले के झंगही थाना कांड संख्या 190/ 2018 तथा कांड संख्या 239/2018 में भादवि की धारा 307, 25व 27 आर्म्स एक्ट का आरोपी अच्छेलाल कल्याणपुर हाउसिंग कॉलोनी में छिपा हुआ है. उसके खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा उस पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की रणनीति बनायी तथा रविवार की रात छापेमारी कर उसे दबोच लिया. वह एक व्यवसायी के कार्यालय में निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करता था.
  • लोडेड पिस्टल, तीन मैगजीन, सिंगल बैरल गन तथा आठ कारतूस जब्त
  • व्यवसायी के सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत था पूर्व सीआरपीएफ कर्मी
  • कोयलांचल में उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी कमीश्नरेट पुलिस टीम
  • ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर ले जायेगी यूपी पुलिस
कैस आया आसनसोल में
पुलिस के अनुसार अच्छेलाल का कोयलांचल से पहले से ही संबंध रहा है. गोरखपुर जिले में पुलिस अधिकारी पर हमला होने के बाद यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने संपर्कों का उपयोग किया. रानीगंज की अमृतनगर कोलियरी निवाली उपेंद्र तथा सिक्यूरिटी एजेंसी संचालक बबलू से उसने संपर्क किया.
इन्हीं दोनों की मदद से उसे आसनसोल में व्यवसायी के यहां नौकरी मिली. पुलिस इन दोनों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ताकि इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके.
क्या –क्या हुई बरामदगी
पुलिस छापेमारी में उसके कब्जे से सात कारतूसों से लोडेड पिस्टल, सिंगल बैरेल गन, आठ कारतूस आदि बरामद किये गये. पुलिस का कहना है कि उसके पास इन हथियारों से संबंधित कोई कागजात नहीं पाये गये. हालांकि उसका दावा था कि उसके पास से बरामद दोनों हथियार लाइसेंसी है.
छापेमारी में शामिल अवर निरीक्षक शेख रियाजुद्दीन ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट में सीजीएम के समक्ष पेश किया. सीजीएम ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यूपी पुलिस शीघ्र उसके ट्रांजिट रिमांड की मांग सीजीएम कोर्ट से करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें