Advertisement
दुर्गापुर, पानागढ़ में धूमधाम से मना मिलादुन्नबी का त्योहार, निकले जुलूस
दुर्गापुर/पानागढ़ : रसूले ए पाक मोहम्मद साहब का जन्मदिन बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया. इस अवसर पर शहर के मुस्लिम बहुल इलाके नइम नगर, मेनगेट, कादा रोड, मस्जिद मोहल्ला से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाले, जिसने बेनाचिती सहित कई इलाकों की परिक्रमा की. इसमें बैंडबाजों पर […]
दुर्गापुर/पानागढ़ : रसूले ए पाक मोहम्मद साहब का जन्मदिन बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया. इस अवसर पर शहर के मुस्लिम बहुल इलाके नइम नगर, मेनगेट, कादा रोड, मस्जिद मोहल्ला से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाले, जिसने बेनाचिती सहित कई इलाकों की परिक्रमा की. इसमें बैंडबाजों पर ईद मिलादुन्नवी के गीत बज रहे थे. शहर के जिस मार्ग से जुलूस निकले मुस्लिम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया. जुलूस मे वृद्ध, युवा, बच्चे सभी शामिल थे.
बताया जाता है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुसलमानों के लिए ईद के बाद सबसे अहम त्योहार है. इस्लाम के सबसे आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का आज जन्मदिन है. इस मुबारक मौके पर अकीदत व मोहम्मद का इजहार करना चाहिये क्योंकि मोहम्मद से पहले जो भी नवी आये उन्होंने किसी विशेष जगह पर कार्य किया लेकिन मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया और लोगों में सेवा की भावना जगाई.इस्लाम के हुकुम के अनुसार सच्चा मुसलमान अपने जीवन में इंसान तो क्या जानवर को भी तकलीफ नहीं पहुंचा सकता.
इस ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. सुरक्षा को देखते हुये हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बेनाचिती बाजार में नोइंट्री का बोर्ड लगा दिया गया था, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. जुलूस के साथ पुलिस के जवान भी चल रहे थे.
पानागढ़ बाजार कांकसा दान बाबा मजार पर बुधवार को नवी दिवस के मद्देनजर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने सुबह नये परिधानों में नमाज अता की. इस दौरान कांकसा थाना प्रभारी संदीप चट्टराज, तृणमूल नेता देवदास बक्शी व पंचायत के उपप्रधान, प्रधान अन्य संप्रदाय के लोग उपस्थित थे.
पानागढ़ बाजार चौमाथे पर मुस्लिम समुदाय ने कांकसा ग्राम पंचायत सदस्य व समाजसेवी हरजीत सिंह ‘निक्की’ को सम्मानित किया. नवी दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुस्लिम संप्रदाय ने पदयात्रा निकाली. इसने पूरे पानागढ़ बाजार की परिक्रमा की. समूचे कांकसा ब्लॉक के मुस्लिम समुदाय ने मिलकर इस्लाम के नबी और आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मवार्षिकी को बड़े धूमधाम से मनाया.
सुबह आठ बजे से हजारों की सख्या में बच्चे, बूढे और नौजवानों का एक बड़ा समूह दान बाबा मजार के पास से चार चक्का और दो पहिया वाहनों को सजा कर पानागढ़ की मुख्य सड़कों पर पदयात्रा निकाली. इस दौरान मोहम्मद साहब अमर रहे के नारों के साथ परिक्रमा की. कई जगह जुलूस में चल रहे लोगों के लिये जलपान की व्यवस्था भी की गई थी.
इसमें अन्य सम्प्रदाय के लोग भी शामिल हुये जो आपसी भाईचारे की मिसाल कायम रखे थे. पदयात्रा में भारतीय ध्वज तिरंगे को भी पूरे सम्मान के साथ मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने हाथों में उठाया था. कांकसा पुलिस ने पदयात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
नानूर में नवी दिवस पर शांति जुलूस
वीरभूम जिले के नानूर थाना के थुपसुरा अंचल में विश्व नवी दिवस को लेकर शांति जुलूस निकाला गया. इस दौरान बासा पाड़ा मदरसा के छात्र-छात्राए भी शामिल हुये. इलाके में शांति बहाल को लेकर जुलूस में आवाज उठायी गयी. दूसरी ओर, मोहम्मद बाजार में भी नवी दिवस को लेकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान अन्य सम्प्रदाय के लोग भी शामिल हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement