Advertisement
बांकुड़ा में मनाया गया विश्व शौचालय दिवस
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला प्रशासन और बांकुड़ा जिला परिषद ने संयुक्त रूप से सोमवार को बांकुड़ा के रवीन्द्र भवन में विश्व शौचालय दिवस मनाया. मौके पर पश्चिम बंगाल ग्रामोन्नयन विभाग के कमिश्नर दिव्येंदू सरकार, सभाधिपति मृत्युंजय मुर्मू, जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस, एसपी कोटेस्वर राव, विधायक अरूप खान, विधायक बीरेंद्रनाथ टुडू, सीएमओएच डॉ प्रसून दास, बांकुड़ा […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला प्रशासन और बांकुड़ा जिला परिषद ने संयुक्त रूप से सोमवार को बांकुड़ा के रवीन्द्र भवन में विश्व शौचालय दिवस मनाया. मौके पर पश्चिम बंगाल ग्रामोन्नयन विभाग के कमिश्नर दिव्येंदू सरकार, सभाधिपति मृत्युंजय मुर्मू, जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस, एसपी कोटेस्वर राव, विधायक अरूप खान, विधायक बीरेंद्रनाथ टुडू, सीएमओएच डॉ प्रसून दास, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत बैलून उड़ाकर की गयी. उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने कहा कि मिशन निर्मल बांग्ला के तहत जिले में 502015 शौचालय निर्माण का लक्ष्य था. चार वर्षो में 422147 शौचालय बनाये गये हैं. 97868 शौचालय अभी बनाने है. दो अक्टूबर को जिले के एसडीओ, बीडीओ एवं पंचायत स्तर के लोगों को लेकर बांकुड़ा को निर्मल करने की शपथ ली गयी थी.
चार महीने में 140000 शौचालय का निर्माण हुआ है. मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. तीन नगरपालिकाओं में पांच हजार शौचालय का निर्माण करना है. सोनामुखी ,बांकुडा एवं विष्णुपुर नगरपालिका ने जल्द शौचालय निर्माण करने का आश्वासन दिया है. जिलाशासक ने कहा कि जिले को निर्मल बांकुड़ा के तौर पर आगे ले जाना है.
मुख्यमंत्री की निर्मल बांगला योजना पूरी करनी है. कार्यक्रम के दौरान जिले की पूजा कमिटियों को श्रेष्ठ शारद सम्मान से सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
शौचालय बंद होने से हो रही लोगों को परेशानी
रानीगंज : रानीगंज शहर के प्रवेश द्वार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग दो तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जोड़ने वाले पंजाबी मोड़ स्थित सुलभ शौचालय के वर्षों से बन्द होने के कारण यहां आने-जाने वाले राहगीरों तथा स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां मछली विक्रेता अब अपने आइस बॉक्स रख रहे हैं. माकपा शासन में बने सुलभ शौचालय को नेशनल हाइवे दो के चौड़ीकरण के दौरान बंद कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद यह दुबारा चालू नहीं हो सका.
इसे चालू करने के लिये रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से विभागीय अधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया, स्थानीय भाजपा भी इसे चालू करने की बार-बार मांग कर रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस संबंध में रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि शौचालय केंद्र सरकार की परियोजना है. इसके बावजूद इसे चालू करने के लिये निगम प्रयास करेगा. शौचालय में कचरा रखने वाले मछली विक्रेताओं के विरुद्ध भी कारवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement