11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम में बंगालियों की हत्या का विरोध, बोले अभिषेक – पुलिस की पोशाक पहन भाजपा कैडरों की करतूत

आद्रा : असम के तिनसुकिया में पांच बांग्ला भाषियों की निर्मम हत्या के खिलाफ पुरूलिया जिला तृणमूल कांग्रेस ने रविवार सुबह 11:30 बजे पुरुलिया शहर में पदयात्रा निकाली. इसमें तृणमूल सांसद सह सर्वभारतीय युवा तृणमूल अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के अलावा मंत्री शांतिराम महतो, संध्यारानी टुडू, सांसद मृगांक महतो, जिला सभाधिपति सुजय बनर्जी सहित जिले के […]

आद्रा : असम के तिनसुकिया में पांच बांग्ला भाषियों की निर्मम हत्या के खिलाफ पुरूलिया जिला तृणमूल कांग्रेस ने रविवार सुबह 11:30 बजे पुरुलिया शहर में पदयात्रा निकाली. इसमें तृणमूल सांसद सह सर्वभारतीय युवा तृणमूल अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के अलावा मंत्री शांतिराम महतो, संध्यारानी टुडू, सांसद मृगांक महतो, जिला सभाधिपति सुजय बनर्जी सहित जिले के सभी तृणमूल विधायक तथा भारी संख्या में तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे.
पुरूलिया शहर के विक्टोरिया स्कूल मोड़ से शुरू होकर पदयात्रा शहर के रथतला मोड़ तक गयी. दो किलोमीटर पदयात्रा में हिस्सा लेने के बाद सांसद अभिषेक बनर्जी ने रथतला मोड़ के समक्ष लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि असम की भाजपा सरकार के कैडरों ने पुलिस का पोशाक धारण कर पांच बंगालियों की निर्मम हत्या की है. भाजपा शासित राज्यों में एनआरसी लागू होने के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं. भाजपा के नेता, कार्यकर्ता निर्बाध रूप से बंगालियों की हत्या कर रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में कभी बंगाली, कभी बिहारियों को भगाया जा रहा है.
सीबीआई पर हमें भरोसा नहीं है. उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर एक टीम गठित कर तिनसुकिया हत्याकांड की जांच हो ताकि सत्य सामने आये. जांच आरंभ होने, परिणाम आने तक आंदोलन जारी रहेगा. पूजा के बाद बूथ स्तर पर इस हत्याकांड के विरोध में रास्ते पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा.
श्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंटवारे की राजनीति कर रही है. धर्म के नाम पर हिंदुओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है. राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं. हिंदू विरोधी नीति लागू कर रहे हैं. राम के नाम पर लोगों के सर काट रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा रहे हैं. देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्द ही इसका जवाब देगी. तृणमूल सर्वधर्म समभाव को लेकर आगे बढ़ रही है. भाजपा को चुनौती देते हुये अभिषेक ने कहा कि केवल मुख्यमंत्री के निर्देश का इंतजार है.
24 घंटा भी नहीं लगेगा, राज्य से बीजेपी का बी और दिलीप घोष का डी हमेशा के लिये मिटा दिया जायेगा. भाजपा जिस भाषा में समझना चाहती है हमलोग उसी भाषा में ही उसे समझायेंगे. पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद में आज जहां-जहां तृणमूल बोर्ड बना है, वहां शांति और अमन है. भाजपा ने जहां बोर्ड बनाया है, वहां अशांति फैरी है.
शांति के लक्ष्य को लेकर ही आज कई लोग पूरा भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. तृणमूल के विकास को देखकर लोग तृणमूल का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने इस दौरान जिलावासियों से अपील की कि वे तृणमूल में शामिल होकर राज्य का विकास करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel