बांकुड़ा : जिले में महत्वपूर्ण दुर्गापूजा आयोजनों में शामिल इंदारागोड़ा हरेश्वरमेला सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी इस बार आदि मानव सभ्यता से शुरू कर आधुनिक सभ्यता तक के सफर को थीम बनाया है. कमेटी 15 वें वर्ष आयोजन कर रही है. प्राचीन युग की मानव सभ्यता, उनके रहन सहन तथा विकास को क्रमिक रूप से दर्शाया जायेगा.
इसके साथ ही आधुनिक दौर में विज्ञान की भूमिका को भी केंद्रित किया गया है. छोटे छोटे प्लास्टिक गेंदों के माध्यम से अणु व परमाणु को दिखाया जायेगा. रॉकेट को दिखाये जायेंगे. हिरण का शिकार से लेकर बहुचर्चित भागाड़ कांड को भी दर्शाया जायेगा. नक्काशीदार कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र होगी.
बजट 15 लाख रुपये है. पंडाल का निर्माण बिलास देवनाथ तथा प्रतिमा का निर्माण श्यामसुंदर चंद कर रहे हैं. पंचमी को उद्घाटन किया जायेगा. इसके पहले रक्तदान शिविर लगाया जा चुका है. महालया को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मरीजो तथा ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के बीच सामग्री वितरित की जायेंगी. पंचमी को महिषासुर मर्दनी पर आधारित नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र होगी
