Advertisement
किसानों की दयनीय हालत के लिए सरकार जिम्मेदार, माकपा नेता अचिंत्य ने केंद्र, राज्य सरकार को कोसा
पानागढ़ : बेरोजगारी, किसानों की दयनीय स्थिति, नारी उत्पीड़न, महंगाई के कारण देश में हाहाकार मचा है. देश के किसानों की अवस्था चिंताजनक होती जा रही है. राज्य के किसानों की अवस्था और भी गंभीर हो गई है. केंद्र सरकार की गलत नीति के साथ-साथ राज्य सरकार की किसानों के खिलाफ बनी नीति के कारण […]
पानागढ़ : बेरोजगारी, किसानों की दयनीय स्थिति, नारी उत्पीड़न, महंगाई के कारण देश में हाहाकार मचा है. देश के किसानों की अवस्था चिंताजनक होती जा रही है. राज्य के किसानों की अवस्था और भी गंभीर हो गई है. केंद्र सरकार की गलत नीति के साथ-साथ राज्य सरकार की किसानों के खिलाफ बनी नीति के कारण किसानों की अवस्था दयनीय होती जा रही है.
ये बातें गुरूवार को पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना स्थित कोटा मोड़ के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये पूर्व बर्दवान जिला माकपा पार्टी सचिव आचिंत्य मल्लिक ने कहीं. उन्होंने कहा कि देश के साथ ही राज्य के किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. बर्दवान जिले में ही अब तक 30 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है. फसलों का उपयुक्त दाम नहीं मिल रहा है.
बीज नहीं मिल रहा है. सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों के सामने जीने मरने की नौबत आ रही है. राज्य में नारी उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है. एक महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. तृणमूल नेता, कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जा रहे हैं.
लूटखसोट की राजनीति चल रही है. राज्य में तानाशाही व्यवस्था चल रही है. देश में नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार है. राज्य में ममता बनर्जी का तानाशाही साम्राज्य है. इस दौरान पूर्व बर्दवान के जिला पार्टी के नेताओं के साथ ही पश्चिम बर्दवान जिले के माकपा जिला नेता पार्टी सचिव गौरांग चटर्जी, वीरेश्वर मंडल, आलोक भट्टाचार्य, पंकज सरकार समेत अन्य माकपा नेता उपस्थित थे. अधिकार यात्रा कोटा मोड़ से सवाई होते हुये पराज पहुंचेगी. पूर्व बर्दवान जिले के माकपा नेताओं के नेतृत्व में अधिकार यात्रा पैदल ही बर्दवान सदर तक पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement