18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिरकार वसीमूल तृणमूल में शामिल

आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक ने वार्ड संख्या 24 के माकपा नेता पार्षद वशीमूल हक को पार्टी का झंडा थमा कर तृणमूल में शामिल किया. संचालन आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन अध्यक्ष सह पार्षद गुरुदास चटर्जी ने किया. श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइ मंत्री श्री घटक ने […]

आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक ने वार्ड संख्या 24 के माकपा नेता पार्षद वशीमूल हक को पार्टी का झंडा थमा कर तृणमूल में शामिल किया. संचालन आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन अध्यक्ष सह पार्षद गुरुदास चटर्जी ने किया. श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइ मंत्री श्री घटक ने पार्षद वशीमूल को तृणमूल का झंडा देकर पार्टी मे शामिल किया.
सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम के बोर्ड मे तृणमूल के पार्षदों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है. आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड में माकपा के 12 तथा भाजपा के तीन पार्षद है. एमएमआईसी क्रीडा व संस्कृति अभिजीत घटक, पार्षद श्रावणी मंडल, आसनसोल नार्थ ब्लॉक वन यूथ अध्यक्ष भानू बोस, महिला मोर्चा की संपा दास, गौतम तिवारी, देवेंद्र सिंह वेदी आदि उपस्थित थे.
माकपा के पार्षद वशीमूल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने तृणमूल में योगदान दिया है. वर्ष 1992 से छात्र संगठन के जरिए वाममोर्चा से जुड़ा था. एसएफआई का सदस्य बने तो लगा कि गरीब, मजदूर आम जनता की मांग है. लेकिन काम करते-करते देखा कि कम्युनिस्ट आंदोलन की नीति किताबो तक महफूज रह गई है.
वामनेता अपने फलसफे पर चल रहे है. भारत वर्ष के पिछड़े वर्ग का शोषण हो रहा है. उनकी मदद की जरुरत है. हिन्दुस्तान एक गुलदस्ता की तरह है. जाति धर्म के नाम उसको बिगाडने की कोशिश की जा रही है. सोच समझकर महसूस किया कि मौजूदा वक्त मे तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी फिरकापरस्तो के खिलाफ जो लडाई लडने का इरादा कर रही है. उसमे सहयोग करना है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम इलाके में मंत्री श्री घटक तथा मेयर परिषद सदस्यों ने सहयोग दिया है. उसमें शामिल होकर फिरकापरस्तो के खिलाफ आम जनता के अधिकार के लिए लडने निर्णय लिया है.
वर्ष 2016 में हुए चुनाव में तृणमूल को 74 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि पूर्व विधायक सोहराब अली की पत्नी नरगिस बानो निर्दल जीती थी. माकपा को कुल 15, भाकपा को एक तथा फॉब्ला को दो सीटें मिली थी. भाजपा को आठ, कांग्रेस को तीन तथा दो निर्दल प्रत्याशी जीते थे. वशीमूल सहित माकपा के तीन पार्षद, फाब्ला के दो पार्षद, कांग्रेस के सभी तीन पार्षद, भाजपा के पांच पार्षद तथा दो निर्दल पार्षद तृणमूल में शामिल हो गये. माकपा पार्षदों की संख्या 12 रह गई है. भाजपा के आठ पार्षद जीते थे, जिनमें से पांच ने तृणमूल की सदस्यता ले ली. मात्र तीन पार्षद बचे हैं. कांग्रेस के जीते तीन पार्षदों ने तृणमूल में योगदान किया. कांग्रेस की संख्या शून्य रह गई है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel