Advertisement
पुरूलिया में तृणमूल खेल रही जमीनी राजनीति
आद्रा : ग्राम पंचायत तथा पंचायत समितियों के गठन को लेकर पुरुलिया जिले में राजनीतिक हिंसा जोरों पर रही. कई गांवों में फायरिंग हुई. भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई. कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रखी है. कई के गठन पर स्थगन है. इसी बीच […]
आद्रा : ग्राम पंचायत तथा पंचायत समितियों के गठन को लेकर पुरुलिया जिले में राजनीतिक हिंसा जोरों पर रही. कई गांवों में फायरिंग हुई. भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई. कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रखी है. कई के गठन पर स्थगन है. इसी बीच पंचायत एवं पंचायत समिति के चुनाव में विपक्ष के जीते सदस्य अपनी-अपनी पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो रहे हैं.
रघुनाथपुर प्रखंड के बाबूराम ग्राम पंचायत गठन पिछले सात सितंबर को होना था. भाजपा सदस्यों को छोड़ कर अन्य कोई सदस्य नहीं आये. पीठासीन अधिकारी के न पहुंचने पर गठन नहीं हो पाया. अधिकारी ने कहा कि कुछ अपराधियों ने उन्हें रोक रखा था. ग्राम पंचायत में कुल 11 सीटों में से नौ पर भाजपा तथा दो पर तृणमूल ने जीत हासिल की थी.
इधर भाजपा के पांच सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये. अभ तृणमूल पंचायत बोर्ड गठित करेगी. पुरुलिया प्रखंड दो के आगोया नड़रा ग्राम पंचायत के कुल 11 सीटों में से तृणमूल एवं भाजपा ने पांच-पांच एवं माकपा ने एक सीट पर जीत दर्झ की थी. भाजपा के एक सदस्य के तृणमूल में शामिल होने से तृणमूल सदस्यों की संख्या छह हो गई है तथा बोर्ड तृणमूल के पास आ गया है.
आड़सा पंचायत समिति के एक कांग्रेस तथा एक निर्दल सदस्य तृणमूल में शामिल हो गया. पंचायत समिति की कुल 23 सीटों में से तृणमूल के पास 10, भाजपा के पास नौ, कांग्रेस के पास दो तथा फॉरवर्ड ब्लॉक व निर्दल के पास एक-एक सीट थी. पंचायत समिति गठन के दौरान पांच सदस्यों के मत अवैध होने के कारण पंचायत समिति पर तृणमूल ने कब्जा किया. कांग्रेस एवं निर्दल के एक-एक सदस्य तृणमूल में शामिल होने से वर्तमान सदस्यों की संख्या 12 हो गई है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल प्रशासन को अपने साथ लेकर विरोधी उम्मीदवारों को डरा धमका रही हैं. उनका अपहरण कर जबरन पार्टी में शामिल किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत की गई है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सही समय पर लोग इसका जवाब देंगे.
पुरूलिया जिला तृणमूल के अध्यक्ष सह मंत्री शांतिराम महतो ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आदर्शों को मानते हुए तथा विकास को और गति प्रदान करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से राजनीतिक कार्यकर्ता, नेता तथा पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के विजई उम्मीदवार तृणमूल में योगदान कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement