Advertisement
खिड़की तोड़ बंद कार्यालय से भाग निकले चोर
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी रोड इलाके में स्थित कल्ला हरिपद हाई स्कूल में सोमवार की मध्य रात्रि में अपराधियों ने स्कूल कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे आठ हजार रुपये की चोरी कर ली. हालांकि स्कूल के चौकीदार ने चोरों को स्कूल के कमरे में बंद कर बाहर […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी रोड इलाके में स्थित कल्ला हरिपद हाई स्कूल में सोमवार की मध्य रात्रि में अपराधियों ने स्कूल कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे आठ हजार रुपये की चोरी कर ली. हालांकि स्कूल के चौकीदार ने चोरों को स्कूल के कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.
लेकिन अपराधी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले. रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. स्कूल के क्लर्क को बुलाकर जानकारी ली गई. स्कूल में दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी. स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रकृतेश कुमार नंदी ने मंगलवार की सुबह घटना की शिकायत आसनसोल नॉर्थ थाना में दर्ज करायी.
प्रधान शिक्षक श्री नंदी ने बताया कि सोमवार की रात 12 बजे कुछ अपराधी स्कूल के मुख्य कार्यालय के दरवाजे पर लगा ताला को तोड़कर अंदर दाखिल हुए. अपराधियों ने कार्यालय की चार अलमारियों में से तीन अलमारी का ताला तोड़ दिया तथा उसमें रखे सारे कागजात बिखेर दिये. तोड़फोड़ की आवाज मिलते ही चौकीदार वहां आया.
अकेले होने के कारण उसने अपराधियों को कार्यालय में ही बंद कर दिया तथा मेनगेट पर ताला लगा दिया. इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. दरवाजा बंद होने की भनक मिलने के बाद ही अपराधियों ने खिड़की का ग्रील तोड़ दिया और भाग निकले. अपराधियों कको आलमारी में रखे आठ हजार रुपये ही मिले. शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement