Advertisement
दो दान पेटी, प्रतिमा पर लगे 12 भरी सोने के गहने गायब
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत फूलझड़ मोड़ के समीप सोमवार की रात मां मनसा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर लाखों की संपत्ति चुरा ली. मंगलवार को सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके के लोगों में भय एवं […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत फूलझड़ मोड़ के समीप सोमवार की रात मां मनसा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर लाखों की संपत्ति चुरा ली. मंगलवार को सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके के लोगों में भय एवं दहशत व्याप्त हो गया है. लोगों ने बताया कि ताला को तोड़ने के लिये चोरों ने एसिड का प्रयोग किया है. ताला को एसिड से गलाने के बाद उसे तोड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार फुलझर मोड़ के समीप धनंजय बाउरी काफी समय से रहते हैं. धनंजय बाउरी के घर से सटा वर्षों पुराना मां मनसा देवी का मंदिर है. मंदिर की देखभाल धनंजय बाउरी एवं उनका परिवार करता है. कुछ दिन पहले ही मां मनसा की पूजा सम्पन्न हुई थी. वहां काफी लोगों की भीड़ उमड़ी थी. भक्तों ने चढ़ावा के तौर पर भारी धनराशि दान की थी. मंगलवार सुबह धनंजय बाउरी के परिवार के सदस्य नींद से जाग कर ज्यों ही मंदिर की ओर गया तो उसने देखा कि मंदिर के दीवार से तीन युवक बोरा में कुछ भरकर भाग रहे हैं.
संदेह होने पर उसने घर के सदस्यों को खबर दी. सूचना मिलते ही मंदिर के समीप आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने देखा कि मंदिर में लगा ताला टूटा हुआ है एवं मंदिर में रखे गये दो दान पेटी एवं प्रतिमा पर लगे दस बारह भरी सोने के गहने गायब हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. धनंजय बाउरी ने कहा कि मंदिर के साथ-साथ पास के घर में छात्र रहते हैं, छात्रों के कमरे में भी चोरी हुई है. मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिये कोई कार्रवाही नहीं कर रही है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement