19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमएस की पदयात्रा पहुंची सालानपुर एरिया

रूपनारायणपुर : केंद्र सरकार की कोयला खदान व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को गोलबंद कर आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से कोलियरी मजदूर सभा (एटक) की पदयात्रा शुक्रवार को सालानपुर एरिया पहुंची. बनजेमारी कोलियरी से यह यात्रा सुबह आरम्भ हुयी. देंदुआ मोड़, जेमारी मोड़, अल्लाडी मोड़, डाबर मोड़, सामडी रोड, डाबर […]

रूपनारायणपुर : केंद्र सरकार की कोयला खदान व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को गोलबंद कर आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से कोलियरी मजदूर सभा (एटक) की पदयात्रा शुक्रवार को सालानपुर एरिया पहुंची. बनजेमारी कोलियरी से यह यात्रा सुबह आरम्भ हुयी. देंदुआ मोड़, जेमारी मोड़, अल्लाडी मोड़, डाबर मोड़, सामडी रोड, डाबर कोलियरी, सामडी, मोहनपुर कोलियरी, मोहनपुर एजेंट कार्यालय, लालगंज होकर सालानपुर एरिया कार्यालय पर आकर समाप्त हुयी. जगह जगह सभाएं की गयी.
पूर्व सांसद सह सीएमएस महासचिव आरसी सिंह, केंद्रीय कमेटी के जीएस ओझा, सिनचन बनर्जी, अमर सिंह, मनोज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बनजेमारी कोलियरी के विजय शंकर सिंह, डाबर कोलियरी के राजेश सिंह, मोहनपुर कोलियरी के उत्पल दास, केशव यादव आदि ने नेतृत्व किया. पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदान और श्रमिकों के विरोध में लगातार कार्य कर रही है.
एक जनवरी 2016 से ग्रेचुईटी की राशि 20 लाख रुपया भुगतान करने, ठेका श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपया प्रतिमाह करने, मेडिकल अनफिट श्रमिक के आश्रित को नौकरी देने, केंद्र सरकार द्वारा कमर्शियल माईनिंग व खदानों के निजीकरण को बंद करने, खदान के लिए उजाड़े जा रहे गांवों को कम्पनी द्वारा सभी बुनियादी सुविधा देकर बसाने आदि मांगों को लेकर तीन अगस्त से सीएमएस की धारावाहिक आंदोलन पदयात्रा के जरिये जारी है. समापन 13 अगस्त को इसीएल मुख्यालय पर आयोजित महासभा मे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें