Advertisement
बांकुड़ा में बारिश ने बरपाया कहर, कई इलाके जलमग्न, सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त, फंसे दर्जनों लोग
बांकुड़ा : बांकुड़ा में बारिश कहर बनकर बरसी. रविवार रात से ही लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सतीघाट, दोलतला, बाईपास, लख्यातोड़ा श्मशाम, ग्रीन गार्डन आदि इलाके पूरी तरह डूब गये हैं. लोग अपने-अपने घरों में फंसे हैं. गंधेश्वरी नदी उफना रही है. सतीघाट सेतु के ऊपर से पानी […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा में बारिश कहर बनकर बरसी. रविवार रात से ही लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सतीघाट, दोलतला, बाईपास, लख्यातोड़ा श्मशाम, ग्रीन गार्डन आदि इलाके पूरी तरह डूब गये हैं. लोग अपने-अपने घरों में फंसे हैं. गंधेश्वरी नदी उफना रही है. सतीघाट सेतु के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. सबसे ज्यादा प्रभावित जूनबेदिया इलाका हुआ है. बाइपास के निकट यहां सुधांशु मुखर्जी का दो मंजिला मकान ढह गया.
मकान के हिलने का एहसास होते ही घर के लोग बाहर निकल गये थे. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कई कच्चे घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गये. केसियाकोल में भी कुछ कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है. मेजिया अंतर्गत नागरडांगा इलाके में खेत में काम करते वक्त पानी का तेज बहाव गुणधर भंडारी को बहा ले गया. पुलिस तथा जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती, मंत्री श्यामल सांतरा एवं विधायक अरूप खां, बीडीओ ने जलमग्न इलाकों का दौरा किया.
लोगों ने छत पर ली शरण
जूनबेदिया इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. सतीघाट इलाके में सड़कों के किनारे स्थित दुकानों में पानी घुस गया है. इससे लोगों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. लोग आतंकित हैं. सबेरे जब पानी बढ़ना शुरू हुआ तो सतीघाट के छिन्नमस्ता मंदिर, लख्यातोड़ा श्मशान के कालीमंदिर तथा आसपास के इलाके में पानी लग गया. नदी का बहाव देख लोगों में पहले भय व्याप्त हो गया. बारिश थमने के बाद दोपहर बाद पानी थमने से स्थिति सामान्य हुई.
जूनबेदिया में पानी में फंसे उत्तम चटर्जी ने कहा कि घर के चारों ओर पानी जम जाने से कोई बाहर नहीं निकल पा रहा है. किसी तरह तैर कर आवश्यक चीजें खरीदने निकला हूं. बांकुड़ा के बाशिंदा दीपक पोद्दार ने कहा कि पानी के बढ़ते ही सतीघाट की दुकानों के सामानों को स्थानांतरित करके सहायता की गयी.
24 घंटे में 224 मिलीमीटर बारिश
बांकुड़ा जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस ने कहा कि 24 घंटे में बांकुड़ा में 224 मिमी बारिश दर्ज की गयी. भारी बारिश के कारण जिले के तीन ब्लॉक बांकुड़ा दो, मेजिया एवं गंगाजलघाटी प्रभावित हुए हैं. आठ ग्राम पंचायत समेत बांकुडा नगरपालिका के वार्ड नंबर 4,7,9,11,15,18,20 एवं 22 नंबर जलमग्न हो गये हैं. 2500 लोग प्रभावित हुए हैं. मेजिया थाना के गुणमय भंडारी (70) पानी में बह गये. मेजिया में दो पशु जल में समा गये.
52 घर पूरी तरह नष्ट हो गये. 663 घरों को नुकसान पहुंचा है. सोमवार अपराह्न तीन बजे तक पानी में फंसे 152 लोगों को निकाला गया है. जिलाशासक ने कहा कि अभी तक बांकुड़ा ब्लॉक दो में दो राहत शिविर खोले गये हैं. लोगों को गुड़, चिउड़ा दिया जा रहा है. 610 लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है. पीएचइ के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को एक लाख पेयजल, पाउच सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement