23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदा एरिया महाप्रबंधक ने चार नंबर पिट का किया निरीक्षण

जामुडिया : इसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने गुरूवार को न्यूकेन्दा कोलियरी के चार नंबर पिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने न्यूकेन्दा ओसीपी का भी दौरा कर चल रहे कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ न्यूकेंदा कोलियरी एजेन्ट यूएस चौबे, मैनेजर इन्द्रनाथ चटर्जी, सर्वेयर विश्वनाथ गोप आदि प्रमुख रूप […]

जामुडिया : इसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने गुरूवार को न्यूकेन्दा कोलियरी के चार नंबर पिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने न्यूकेन्दा ओसीपी का भी दौरा कर चल रहे कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ न्यूकेंदा कोलियरी एजेन्ट यूएस चौबे, मैनेजर इन्द्रनाथ चटर्जी, सर्वेयर विश्वनाथ गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि चार नंबर पीट को चलाने में इसीएल को काफी नुकसान है. प्रति टन कोयला उत्पादन में कंपनी को 28 हजार रूपए का नुकसान हो रहा है. बंद होने वाली कोलियरियों की सूची में न्यूकेंदा भी शामिल है. इस कोलियरी को चलाने के लिये यहां के श्रमिकों को रोजाना कम से कम 150 टन कोयले का उत्पादन करना होगा अन्यथा कम्पनी इसे बंद कर देगी.
इच्छुक श्रमिकों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि केंदा एरिया 600 करोड़ के नुकसान मे चल रहा है. न्यूकेन्दा ओसीपी से कोयला उत्पादन शुरू हो जाने से जल्द ही नुकसान की भरपाई हो जायेगी और केन्दा एरिया मुनाफे में चला जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय केंदा गांव के लोगों के सहयोग से न्यूकेन्दा ओसीपी में सुचारू ढंग से काम चल रहा है. जल्द ही यहां से कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें