आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत विवेकानंद सरणी (सेनरेले रोड) स्थित इंडियन बैंक के रामकृष्ण मिशन शाखा में बुधवार की दोपहर नौ अपराधियों के गिरोह ने 38 लाख रुपये की डकैती की. हथियारों के बल पर उन्होंने सिविक वोलेंटियर, बैंक कर्मी और उपस्थित ग्राहकों को बंधक बनाया. उनके साथ मारपीट की.
जिसके बाद कैश काउंटर और बैंक के बोल्ट में रखे 38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. बैंक के जोनल मैनेजर एसके प्रधान ने 38 लाख रुपये लूटे जाने की पुष्टि की. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी (मुख्यालय) अभिषेक गुप्ता, एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास, एसीपी (सेंट्रल) अलोका मित्र, सीआइ (आसनसोल) राजकुमार मालाकार, सीआइ (हीरापुर) अभिजीत चटर्जी, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी आदि वहां पहुंचे तथा घटना की जांच की. दुर्गापुर सीआइडी की पांच सदस्यीय टीम ने भी घंटों बैंक कर्मियों से पूछताछ की.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि सभी नौ अपराधियों की पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ हो गयी है. जल्द सारे अपराधी पकड़े जायेंगे.
बैंक के जोनल मैनेजर श्री प्रधान ने कहा कि 35 से 38 लाख रुपये के बीच लूटे जाने की संभावना है. कैश आकलन का कार्य चल रहा है. आकलन कार्य पूरा होते ही स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कराया जायेगा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर इंडियन बैंक के आरके मिशन शाखा में नौ अपराधियों ने डकैती कांड को अंजाम दिया. बैंक के बाहर तैनात सिविक वोलेंटियर के पास कोई हथियार नहीं था. अपराधी बाइक से आये.
उन्होंने गेट के बाहर रहे सिविक वोलेंटियर को हथियार की नोक पर बंधक बना कर बैंक में इंट्री ली. सभी सशस्त्र थे तथा बैंक कार्यालय में फैल गये. बैंक कर्मी सहित उस दौरान बैंक में उपस्थित ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
बैंक कर्मियों को छोड़ सभी ग्राहकों को दो कमरे – एक स्टोर रूम तथा सर्वर रूम में बंद कर दिया. शाखा प्रबंधक और कैशियर की कनपट्टी पर रिवाल्वर रखकर बैंक का बोल्ट खुलवाया. चेस्ट में रखे सभी रुपये ग्राहकों से ही छीने गये दो बैग में भरकर वहां से निकल गये.
एक अपराधी सिर्फ हेलमेट पहने था. अन्य सभी अपराधी के चेहरे खुले थे. 12 मिनटों में ही कांड को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गये.
अपराधी किसी भी ग्राहक या बैंक कर्मचारी का मोबाइल फोन लेकर नहीं गये. अपराधियों के बैंक से बाहर निकलते ही आपातकालीन हॉर्न बजाया गया और फोन पर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने सर्वर रूम का ताला तोड़कर ग्राहकों को बाहर निकाला.
पुलिस अधिकारियों ने पुराने कुछ अपराधियों के फोटो दिखाकर बैंक कर्मियों से उनकी पहचान करायी. बैंक कर्मियों ने एक अपराधी की पहचान की. जिसके आधार पर पुलिस पूरी टीम को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
