15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर, रानीगंज में हूल दिवस पर कई कार्यक्रम

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को आदिवासी समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ हूल दिवस मनाया. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने रैलियां निकाली तथा स्मरण सभा का आयोजन किया. आदिवासी महिला, पुरुषों ने परंपरागत तरीके से आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति का अनूठा नजारा प्रस्तुत किया. आदिवासी समुदाय का हूल दिवस संथाल […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को आदिवासी समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ हूल दिवस मनाया. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने रैलियां निकाली तथा स्मरण सभा का आयोजन किया. आदिवासी महिला, पुरुषों ने परंपरागत तरीके से आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति का अनूठा नजारा प्रस्तुत किया. आदिवासी समुदाय का हूल दिवस संथाल विद्रोह दिवस के तौर पर मनाया जाता है. संथालियों के अधिकार की रक्षा के लिए बलिदान हुये सिद्धू-कान्हू समेत तमाम शहीदों को नमन किया जाता है.
डीटीपीएस से, एलॉय स्टील गेट से रैली निकाली गई. विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुये तमला ब्रिज तक गयी. संस्था के श्रीभद्र खंडाइत समेत भारी संख्या में आदिवासी शामिल थे. इस्पात नगर के राजेंद्र प्रसाद एवेन्यू में विद्यापति संलग्न राजेंद्र प्रसाद एवेन्यू में आदिवासी संस्था बीजोन सारीधाम आतूसोलह आना की ओर से स्मरण सभा का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से वार्ड पार्षद स्वरूप मुखर्जी, मनीदास गुप्ता आदि उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष चंडीचरण किस्कू, सचिव चित्तरंजन टूडू आदि उपस्थित थे. इसके अलावा पलाशडीहा, दुर्गापुर के राजीव गांधी स्मारक मैदान, डीपीएल आदिवासी पाडा इलाके में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुर्गापुर इस्पात नगर के रविंद्र भवन सभागार में हूल दिवस के मौके पर दुर्गापुर महकमा वोलंटरी ब्लड डोनर फोरम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
संगठन के 20 आदिवासी सदस्यों ने रक्तदान किया. शिविर शुरू होने के पहले आदिवासी संगठन के सदस्यों ने बलिदान हुये शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. फोरम के सचिव कवि घोष ने कहा कि हूल दिवस पर शिविर के जरिये समाज के लोगों में रक्तदान के प्रति फैले अंधविश्वास को हटाना है.
रानीगंज. वीर शहीद सिद्धू-कान्हू के 164वें शहीदी दिवस पर रानीगंज में ऐतिहासिक हूल दिवस मनाया गया. बांसड़ा एसटीडी क्लब में रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने सिद्धू-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. मौके पर तीर, धनुष, भाला के साथ ढोल मृदंग के साथ पारंपरिक तरीके से स्त्री, पुरुष महिलाओं ने इलाके में जुलूस निकाला. इसमें शामिल आदिवासियों ने विभिन्न बैनर और पोस्टर पर स्लोगन लिखकर हक की मांग की. अंचल के आदिवासी संप्रदाय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. जेकेनगर, बेलियाबथान आदिवासी क्लब में हूल दिवस मनाया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel