30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 मेधावी छात्रों का सम्मान

सांकतोड़िया : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति की कुल्टी ब्लॉक कमेटी ने रविवार को सांकतोड़िया स्थित अम्बिका चरण इंस्टीट्यूशन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उतीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मान एवं दूसरे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया. उद्घाटन विधायक सह बाउरी समाज के राज्य अध्यक्ष पूर्णचंद्र बाउरी ने किया. अपराजित बनर्जी, समिति के जिला उपाध्यक्ष […]

सांकतोड़िया : पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति की कुल्टी ब्लॉक कमेटी ने रविवार को सांकतोड़िया स्थित अम्बिका चरण इंस्टीट्यूशन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उतीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मान एवं दूसरे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया. उद्घाटन विधायक सह बाउरी समाज के राज्य अध्यक्ष पूर्णचंद्र बाउरी ने किया.
अपराजित बनर्जी, समिति के जिला उपाध्यक्ष नव कुमार बाउरी, वरुण बाउरी, दीप कुमार बाउरी, मंगल बाउरी, राखोहरि बाउरी, फणीभूषण बाउरी, साहित्यकार नंदलाल बाउरी उपस्थित थे. वार्षिक सम्मेलन के दौरान कुल्टी अंचल के विभिन्न स्कूलों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक उतीर्ण क्रमशः 51 और 29 छात्र -छात्राओं को मोमेंटो एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया.
विधायक श्री बाउरी ने सभी छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा चेतना है, जो लोगों को अंधेरों से उजाले में लाती है. उन्होंने पिछली स्थितियों पर रोशनी डालते हुए कहा कि बाउरी समाज धीरे धीरे उन्नति की ओर अग्रसर है. वर्तमान स्थिति के अनुरूप अभी विकसित नही हुआ है. आर्थिक शैक्षणिक रूप से अभी भी पिछड़ापन बरकरार है.
दूसरे समाज के बच्चे कीमती परिधान पहनते थे, बाउरी समाज के बच्चे निम्न स्तर के कपड़े ही पहनते थे. कोई विशेष परिवर्तन उस रूप में नहीं हुआ है. ऐसी सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के बावजूद छात्र- छात्राएं शिक्षा में अच्छे नतीजे ला रहे हैं. यह गर्व की बात है. उन्होंने पढ़-लिखकर देश में उच्च पदों पर पहुंचने का आहवान किया. समाज के लोगों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक होने तथा सामाजिक सहायता के लिए तत्पर रहने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें