Advertisement
पश्चिम बर्दवान जिला गठन के 13 माह बाद भी नहीं मिला स्थायी डीएलएंडएलआरओ
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला गठन के 13 माह बाद भी जिला को स्थायी डीएलएंडएलआरओ नहीं मिलने और जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेज का हस्तांतरण नहीं होने से आम नागरिकों को जिले का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. अनेकों कार्य के लिए अब भी बर्दवान ही जाना पड़ रहा है या विशेष परिस्थिति […]
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला गठन के 13 माह बाद भी जिला को स्थायी डीएलएंडएलआरओ नहीं मिलने और जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेज का हस्तांतरण नहीं होने से आम नागरिकों को जिले का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. अनेकों कार्य के लिए अब भी बर्दवान ही जाना पड़ रहा है या विशेष परिस्थिति में बर्दवान से अधिकारियों को बुलाकर यहां कार्य कराया जा रहा है.
डीएलएंडएलआरओ कार्यालय में आठ एसआरओ पद के अधिकारी के जगह सिर्फ दो है. सेन्सन पद में से सिर्फ 20 प्रतिशत पदों पर ही हेड क्लर्क, हेड असिस्टेंस, अपर डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क और ग्रूप डी के कर्मी है. 75 प्रतिशत पद रिक्त होने से अन्य अधिकारी और कर्मचारी पर कार्य का बोझ ज्यादा पड़ रहा है और कार्य का निष्पादन भी सही समय पर नहीं हो रहा है.
प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर (आरआई) के जगह में प्रखण्ड में एक से दो है. जिसके कारण आम जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नये जिला गठन होने से लोगों को जो उम्मीदें थी 13 माह बाद भी वह पूरा न होने से सभी अच्छे दिन की इंतजार में आस लगाए बैठे है.
एडीएम (एलआर) सप्ताह में एक दिन
किसी भी जिला के विकास में जमीन की सबसे अहम भूमिका रहती है. जिला गठन के 13 माह बाद भी जिला को स्थायी डीएलएंडएलआरओ पद पर अधिकारी प्राप्त नहीं हुआ है. पूर्व बर्दवान के एडीएम (एलआर) सह डीएलएंडएलआरओ प्रणव विश्वास को ही पश्चिम बर्दवान के डीएलएंडएलआरओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्री विश्वास सप्ताह में सिर्फ एक दिन गुरुवार को यहां आते है. भूमि विभाग का प्रमुख जिले में न रहने के कारण अधिकारियों को छोटे से छोटे कार्य के लिए सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है.
क्या हैं डीएलएंडएलआरओ के कार्य
किसी भी गंभीर मुद्दे पर अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर उसपर निर्णय सिर्फ डीएलएंडएलआरओ ही ले सकते है. एक एकड़ से अधिक जमीन, तालाब का कनवर्सन, अधिकारी के ट्रांसफर के बाद उसे पासवर्ड देना, कनवर्सन के जटिल मामलों में बीएलएंडएलआरओ को अनुमति देना आदि कार्य डीएलएंडएलआरओ करते है. उनके कार्यालय में न्यूनतम आठ एसआरओ पद के अधिकारी की जरूरत होती है.
जिले में उनके कार्यालय में सिर्फ दो अधिकारी है. जिससे सप्ताह में एक दिन जब वे आते है, कार्य का बोझ इतना ज्यादा होता है कि वह कार्य एक दिन में पूरा करना सम्भव नहीं होता है और कार्य पेंडिंग हो जाता है. जिससे अगले दिन कार्य का बोझ और भी अधिक हो जाता है. इस प्रकार कार्यों का निष्पादन सही समय पर नहीं होने से आम लोगों की परेशानी चरम पर है.
अधिकारी कर्मचारियों की भारी कमी
नए जिला बनने के उपरांत भूमि विभाग का जिला में कार्यालय बना लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या में बृद्धि नहीं के बराबर हुयी. भूमि विभाग के दो महकमा में दो एसडीएलएंडएलआरओ कार्यालय और कुल 10 बीएलएंडएलआरओ कार्यालय है. आठ प्रखंडों में आठ और आसनसोल व कुल्टी में दो कुल दस बीएलएंडएलआरओ कार्यालय स्थित है. एसडीएलएंडएलआरओ कार्यालय में 75 प्रतिशत पदों पर अधिकारी और कर्मचारी नहीं है. प्रखण्ड कार्यालयों की हालत तो उससे भी खराब है. अधिकारी के सभी पदों पर नियुक्ति हो गयी है. लेकिन कर्मचारी के 80 से 90 फीसदी तक पद रिक्त है. एक एक प्रखण्ड में आठ से 22 आरआई के पद है. वहां सिर्फ एक या दो आरआई है. आरआई के जिम्मे जमीन कनवर्सन की जांच और कर वसूली की होती है. 22 कर्मियों का कार्य सिर्फ दो आरआई मिलकर पूरा करते है. आमीन की 60 प्रतिशत पद रिक्त है.
फाइल का बंटवारा नहीं
नए जिला बनने के 13 माह बाद भी जमीन से जुड़े फाइलों का बंटवारा पूरा नहीं हुआ है. अभी भी पुरानी सभी दस्तावेज, फाइल पूर्व बर्दवान में ही है. जिसके कारण जमीन से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर बर्दवान में ही बैठक होती है. कुछ विशेष मुद्दों पर जिलाशासक बर्दवान से अधिकारियों को दस्तावेज के साथ यहां बुलाकर बैठक करते है. इसमें अधिकांश फाइल उद्दोग से जुड़े है.
डीएम ने जल्द कार्य सम्पन्न होने का किया दावा
जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है. अनेकों पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. जल्द ही सभी पदों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी. फाइलों के बंटवारे को लेकर कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement