18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल अवाम के लोकतांत्रिक अधिकारों का कर रही हनन: सूर्यकांत

सरकारी मशीनरी को निजी स्वार्थ के लिए चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप भाजपा, तृणमूल के बीच है अंदरूनी समझौता दुर्गापुर : गुरुवार की शाम दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप इलाके में वाममोरचा के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभा में वाममोरचा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने तृणमूल कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज […]

सरकारी मशीनरी को निजी स्वार्थ के लिए चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप
भाजपा, तृणमूल के बीच है अंदरूनी समझौता
दुर्गापुर : गुरुवार की शाम दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप इलाके में वाममोरचा के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभा में वाममोरचा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने तृणमूल कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस आवाम के लोकतांत्रिक अधिकारों का पूरी तरह से हनन कर रही है.
विरोधी पार्टियों के नेता, समर्थकों को विभिन्न प्रकार से डराया-धमकाया जा रहा है. नगर निगम चुनाव में सत्ताधारी दल टीएमसी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को झूठे मामलों में फंसा देने की धमकी देकर चुनावी मैदान से हटने पर मजबूर करने की कोशिश की जा रही हैं.
चुनाव के नतीजे को प्रभावित करने के लिए पुलिस व प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग लिया जा रहा है. सरकारी मशीनरी को तृणमूल के निजी स्वार्थ के लिये चुनावी अभियान में इस्तेमाल किया जा रहा है. ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि राज्य में हर दिन एक कारखाना बंद हो रहा है. ऐसे में नये उद्योग लगाने को कोई तैयार नहीं हो रहा है. सरकार मेला व खेला के आयोजन में ही अपने पांच साल पूरा करने में व्यस्त है.
चॉप-मूढ़ी शिल्प को बढ़ावा देकर हम एक परिवार का भी सही ढंग से भरण-पोषण नहीं कर सकते हैं. धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास चल रहा है. राज्य में अशांति की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास चल रहा है.भाजपा व तृणमूल को आम जनता से कोई मतलब नहीं है. जनता के हित के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य में तृणमूल के शासनकाल में नारदा एवं शारधा जैसे लूट के मामले सामने आये लेकिन अब तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी. भाजपा, तृणमूल के साथ अंदरूनी समझौता है.
भाजपा सरकार आज लोकतंत्र का हनन कर केवल धर्म के नाम पर ही राजनीति कर रही है. धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. नोटबंदी को लागू कर भाजपा सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है. केंद्र सरकार सरकारी उपक्र मों को निजी हाथों में सौंप कर औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचा रही है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने तथा विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का वादा किया था. हालांकि कार्यकाल पूरा होने के अंतिम चरण में पहुंच गई मोदी सरकार अपने दोनों वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. लोग गलत अर्थनीति का शिकार हो रहे हैं. लोकतंत्र की रक्षा के लिये उन्होंने सभी लोगों से एकबद्ध होकर आवाज बुलंद करने की अपील की.
उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार बनने के बाद से कोई उद्योग नहीं लगा है. इसका नतीजा है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. माकपा के शासनकाल में जो उद्योग लगे थे वे भी बंद होते जा रहे हैं. तृणमूल केवल आश्वासन की राजनीति कर रही है. हर तरफ तृणमूल कार्यकर्ताओं की दादागिरी एवं लूट-खसोट चल रही है. तृणमूल के आपसी विवाद में हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. राज्य में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय हो गई है. दुराचार, हत्या जैसी वारदात हर समय हो रही है.
वहीं लोगों के गणतांत्रिक अधिकार को छीना जा रहा है. इसके खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सभा के दौरान माकपा के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व सासंद वंशगोपाल चौधरी, दुर्गापुर के पूर्व मेयर रथिन राय, पश्चिम बर्दवान के जिला अध्यक्ष गौरांगों चक्र वर्ती, बर्दवान जिला के पूर्व माकपा अध्यक्ष अमल हालदार, वीरेश्वर मंडल आदि माकपा नेताओं के अलावे पार्टी के उम्मीदवार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel