दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने जंतर- मंतर से दावा किया है कि अगर केंद्र 2500 जॉब कार्ड धारकों का बकाया पैसा नहीं देगी तो बंगाल के जन प्रतिनिधि अपने वेतन से इसका भुगतान करेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल के 70,000 प्रतिनिधि दो महीने के भीतर यह व्यवस्था करेंगे. इन जॉब कार्ड धारकों को तृणमूल अपना एक माह का वेतन देगी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आज आंदोलन का अंत नहीं है. आंदोलन आज से शुरू हो रहा है और हम केंद्र से ब्याज सहित पैसा वापस लेंगे. इसके लिये हमें चाहे जो करना होगा वह हम करेंगे.
दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दिल्ली में सभा
अगर केंद्र ने बंगाल की मांग नहीं मानी तो तृणमूल दिल्ली में फिर सभा करेगी. लेकिन उसके बाद मैं ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक लाख लोगों को लेकर के दिल्ली आऊंगा. तृणमूल का मतलब घास है, इसे जितना काटा जाएगा, उतना ही बढ़ेगा. अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप आम लोगों का पैसा वापस नहीं देंगे ताे जनता आपके आगे चलकर इसका जवाब देगी.
मंत्री के पास पीड़ित लोगों के लिए समय नहीं, शुभेंदु के लिए समय है: अभिषेक
अभिषेक ने कहा, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार दोपहर 12 बजे का समय दिया है. लेकिन बाद में उस समय को बदल दिया गया. पत्र में बताया गया कि मंत्री वहां नहीं रहेंगे. उनका विमान 5 बजे लैंड करेगा. इसलिए वह शाम छह बजे तृणमूल प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. लेकिन मुझे खबर मिल रही है कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को शाम 4 बजे का वक्त दिया है. तो समझो, मंत्री जी के पास पीड़ित लोगों के लिए समय नहीं है, उनके पास अच्छे लोगों के लिए समय है.
50 सांसदों व विधायकों काे रोकने के लिये भारी पुलिस बल को किया गया तैनात
अभिषेक बनर्जी ने कहा पीएम मोदी इतने डरे हुए है कि 50 सांसदों व विधायकों को रोकने के लिये इतनी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. हमलोग को पुलिस का कोई डर नहीं है. हमें आंदोलन करना था हमने किया. आगे इससे बड़े आंदोलन करने की तैयारी है.
रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर आपका अधिकार छीन लिया : अभिषेक
पीएम मोदी को लोग सत्ता में लाए. जो चाहे वो कर रहे हैं. उन्होंने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर आपका अधिकार छीन लिया है. लेकिन याद रखें अगर उनके हाथ में बटन है तो आपके हाथ में भी ईवीएम का बटन है. आप भी उस बटन को दबाकर इसका जवाब देंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में आपको जनता जवाब देगी.