पानागढ़ : हर संभव प्रयास के बाद भी हजारों की संख्या में रविवार को माकपा समर्थक ब्रिगेड के लिए रवाना हुए. हालांकि वीरभूम और बर्दवान जिले के कई हिस्से में ब्रिगेड जा रहे वामपंथियों पर हमले भी किये गये. बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना के कुसुमग्राम में रविवार सुबह ब्रिगेड जाने के लिए वामफ्रंट समर्थकों को ले जाने के लिए आयी बस को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके साथ ही बस चालक के साथ मारपीट कर भगा दिया गया. घटना के बाद उत्तेजित सैकड़ों माकपा समर्थकों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी पा कर पहुंची पुलिस काफी प्रयास के बाद पथावरोध कर रहे माकपा समर्थकों को समझा कर बस को आगे के लिए रवाना किया. तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में तीन माकपा कार्यकर्ता जख्मी हो गये.
दूसरी ओर कांकसा के जंगल महल में भी तृणमूल समर्थकों ने ब्रिगेड जाने वालों को रोकने का प्रयास किया. कांकसा के जोनल सचिव आलोक भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रिगेड सभा को असफल करने के लिए कांकसा के रघुनाथपुर मैदान में जिला पुलिस की ओर से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्रिगेड से संबंधित पोस्टर व बैनरों को फाड़ दिया गया. इन सब बाधाओं के बावजूद हजारों की संख्या में माकपा समर्थक ब्रिगेड के लिए रवाना हुए.