7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप में डकैती

आग्नेयास्त्रों से लैस डकैतों ने बोला धावा हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग छह के निकट जयपुर बिल इलाके में बीती रात डकैतों के समूह ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल कर लूटपाट की. पेट्रोल पंप से सात हजार रुपये लूट कर डकैत फरार हो गये. लूटपाट के दौरान डकैतों ने छह राउंड […]

आग्नेयास्त्रों से लैस डकैतों ने बोला धावा

हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग छह के निकट जयपुर बिल इलाके में बीती रात डकैतों के समूह ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल कर लूटपाट की. पेट्रोल पंप से सात हजार रुपये लूट कर डकैत फरार हो गये. लूटपाट के दौरान डकैतों ने छह राउंड गोलियां भी चलायीं.

हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने भाग रहे एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विश्वजीत चंद्र (25) के रूप में हुई है. वह हुगली जिले के रिसड़ा का रहनेवाला है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार की आधी रात हथियारों से लैस छह डकैतों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोला. पहले डकैतों ने पंप पर तेल आबंटन इकाई के पास तेल बांट रहे कर्मचारी को हथियार दिखा कर उनके पास मौजूद लगभग सात हजार रुपये ले लिये. इसके बाद डकैतों ने पंप के कैश काउंटर पर धावा बोला. हालांकि, कैश काउंटर पर डकैती करने में वे असफल रहे. इसके बाद उन्होंने काउंटर के अंदर मौजूद कर्मचारी को भय दिखाने के लिए तीन राउंड गोलियां भी चलायीं.

इस बाबत राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे पुलिस पेट्रोलिंग वैन को पेट्रोल पंप में डकैती की भनक लग लगी. पंप की ओर पुलिस वैन को बढ़ते देख डकैत वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस दौरान उन्होंने पुलिस की ओर तीन गोलियां चलायीं. हालांकि इस दौरान एक आरोपी बाइक से गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस बाबत एडीसीपी (नॉर्थ) राशिद मुनिर खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस डकैती में शामिल अन्य पांच आरोपियों को भी दबोच लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें