कोलकाता: मंगलवार को वाम मोरचा के सभी घटक दलों की बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद राज्य में होनेवाली हिंसक घटनाओं व सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ प्रचार अभियान चलाने का फैसला लिया गया. प्रचार अभियान अगले महीने यानी नवंबर से शुरू होगा. इसकी जानकारी राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने दी.
विमान बसु ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में पहले भी वाम मोरचा की ओर से प्रचार अभियान चलाया गया था. इसके तहत जिलों-जिलों में रैलियां व सभाएं आयोजित की गयी थीं. भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक नीतिवालीं कई पार्टियां इसे भुनाने में लगी हैं. पश्चिम बंगाल में भले ही सांप्रदायिक शक्तियों की दाल नहीं गली हो, लेकिन उनके बढ़ावा को वाम मोरचा कोई मौका नहीं देना चाहता है.
राज्यवासियों को शुभकामनाएं
विजय दशमी व दशहरा के उपलक्ष्य में वाम मोरचा की ओर से राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी गयी है. इधर, माकपा नेताओं को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये शुभकामना के विषय में पूछने पर श्री बसु ने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने शुभकामना भरे संदेश को स्वीकार कर लिया है.