मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम मिदनापुर जिले की अधिकतर नदियां खतरे के निशान के उपर बह रही हैं क्योंकि झारखंड के बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है.
सूत्रों ने बताया, ‘‘झारखंड के दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से भारी मात्रा में जल छोड़ा गया है जिससे पश्चिम मिदनापुर जिले की अधिकतर नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं.’’उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रबंध किया है और नाव एवं राहत सामग्री भी तैयार रखी गई है.