सिलीगुड़ी : दुर्गापूजा के मद्देनजर उत्तर बंगाल के सभी छह जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. साथ ही सीमावर्ती इलाके में भी चौकसी बरती जा रही हैं. किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कमी नहीं रखी गयी हैं. हर ओर पुलिस की नजर हैं.
सीमा पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी व बीएसएफ के साथ भी बैठक की गयी हैं. उक्त बातें उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि जहां तक नारियल बम का खतरा है, इसको लेकर भी लोगों को जागरुक किया गया हैं. लोगों से अपिल की गयी है कि किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु देखें तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.
उन्होंने कहा कि नारियल भी कहीं गिरा दिखता है तो उसे हाथ न लगायें. हर जगह सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस का दायित्व हैं. जो पुलिस वखूबी निभायेगी. श्री पुजारी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान आम्र्ड पुलिस को सुरक्षा में तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट का भी पूरा सहयोग मिल रहा हैं. पहाड़ की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि स्थित सामान्य हैं. पूजा के दौरान उत्तर बंगाल में शांति रहे इसके लिए सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने–अपने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे.