बार–बार पूछताछ से तंग कुणाल ने दी धमकी
गुरुवार को सांसद से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गयी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने धमकी दी है कि वे उन नौ लोगों के नाम का खुलासा कर देंगे, जिन्होंने सारधा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ उठाया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस पहले सुदीप्त सेन से उन नौ लोगों का नाम पता करें, यदि वह उन नौ लोगों का नाम नहीं बताता है तो वह पुलिस को बता देंगे. कुणाल घोष की इस नयी धमकी को दल के विरुद्ध दबाव बढ़ाने के लिए नया कौशल माना जा रहा है. विधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को छह घंटे की पूछताछ के बाद श्री घोष संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, सीबीआई को दी गयी सुदीप्त सेन की चिट्ठी एक गहरी साजिश है और उसमें कई असंगतियां हैं. मैं सेन से उन नामों को उजागर करने का अनुरोध करुंगा जो उनसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं. नहीं तो कुछ समय बाद मुङो ऐसा करना पड़ेगा. गौरतलब है कि सारधा मामले पुलिस कुणाल से छह बार पूछताछ कर चुकी है. बुधवार को पुलिस ने उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि गुरुवार को उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गयी.
घोष को 28 सितंबर को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.