कोलकाता: सियालदह स्टेशन पर पूजा के दौरान रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी शराबियों की धर-पकड़ के लिए संयुक्त अभियान चलायेगी. सियालदह जीआरपी ऑफिस में एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है. बैठक में हॉकर, ट्रॉली वैन, सियालदह ऑटो व टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधि, आरपीएफ और रेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य एजेंसियों ने भाग लिया. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पूजा के पांच दिनों तक शराब पीकर स्टेशन पर काम करनेवाले हॉकरों और ट्रॉली वैन हॉकरों को भी बख्शा नहीं जायेगा.
पूजा घूम कर आये यात्री देर रात थकावट कीवजह से स्टेशन पर सो जाते हैं. इस दौरान उनके चप्पल, जूता, पर्स, बैग आदि चोरी न हो इसका ख्याल रखा जायेगा. रेल पुलिस इन यात्रियों को तड़के 3.30 बजे जगा कर उनके गंतव्य को जानेवाली पहली ट्रेन में चढ़ाने की व्यवस्था करेगी. इस संबंध में डीएसपी एसआर बालाधिकारी ने बताया कि सियालदह स्टेशन पर छिनताईबाजों, पाकेटमारों और जूता चोरों का धर-पकड़ अभियान पूजा के पहले ही शुरू कर दिया गया है.
स्टेशन पर भीड़ में महिला यात्रियों से छेड़खानी अथवा अभद्र व्यवहार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सहायता केंद्र पर महिला कांस्टेबल की तैनाती की जायेगी. ट्रैफिक संभालने के लिए अतिरिक्त रेल पुलिस बल लगाया जायेगी. सभी 14 प्लेटफार्म पर सादी पोशाक में रेल पुलिस तैनात रहेगी. सियालदह के ऑटो और टैक्सी स्टैंड में सहायता के लिए बूथ खोला जायेगा, ताकि रात में किसी यात्री को ऑटो और टैक्सी के अभाव में घर पहुंचने में दिक्कत न हो.
बिछड़ने पर घोषणा की व्यवस्था
बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए सियालदह स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टेम के माध्यम से पूरे स्टेशन परिसर व स्टेशन के बाहर घोषणा की जायेगी. पब्लिक एड्रेस सिस्टेम से अपनी समस्याएं घोषित करवाने के लिए लोगों को 033-23832215 पर फोन कर जानकारी देनी होगी.
बच्चों व महिलाओं के लिए सिन्नी आशा
स्टेशन पर किसी छोटे बच्चे के बिछड़ जाने पर इसकी जानकारी देने पर उसे लेने के लिए सेवी संस्था सिन्नी आशा के प्रतिनिधि वहां पहुंच जायेंगे. इसके लिए 1098 टोल फ्री नंबर पर फोन करना होगा. सिन्नी आशा स्टेशन पर शिविर भी लगायेगी.