10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों के साथ है राज्य सरकार : पूर्णेदु

आइएनटीटीयूसी में हजारों शामिल कोलकाता : शनिवार को पोस्ता बाजार श्रमिक कर्मचारी यूनियन का विलय तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी में हो गया. इससे पहले यह श्रमिक संगठन इंटक से मान्यता प्राप्त था. पोस्ता क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम मंत्री पुण्रेंदू बसु, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी, आईएनटीटीयूसी की प्रदेश अध्यक्ष […]

आइएनटीटीयूसी में हजारों शामिल

कोलकाता : शनिवार को पोस्ता बाजार श्रमिक कर्मचारी यूनियन का विलय तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी में हो गया. इससे पहले यह श्रमिक संगठन इंटक से मान्यता प्राप्त था.

पोस्ता क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम मंत्री पुण्रेंदू बसु, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी, आईएनटीटीयूसी की प्रदेश अध्यक्ष डोला सेन, पूर्व विधायक संजय बक्सी की उपस्थिति में श्रमिक संगठन के 2163 लोगों ने आईएनटीटीयूसी के झंडा को हाथ में लेकर श्रमिक संगठन की राजनीति श्रमिक हित में चलने का शपथ लिया.

श्रममंत्री पुर्णेदू बसु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मजदूरों के साथ है. श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को चलाकर मजदूरों के हितों के लिए कदम उठाया जा रहा है. मजदूर योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के लिए फार्म भर अपने को योजना में शामिल करे. हमारा संगठन हमेशा मजदूरों के हितों को लेकर ही आगे बढ़ा है.

सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि पोस्ता में अब मजदूरों के हितों की रक्षा हो सकेगी. हम क्षेत्र के एकएक मजदूरों के साथ है. केंद्र से तृणमूल के समर्थन वापसी का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता की हित के लिए तृणमूल ने यूपीए का साथ छोड़ा. साथ ही केंद्र सरकार की मजदूर नीति भी सही नहीं है.

ऐसे में जब हम जनता एवं मदजूरों के हितों के लिए ताज एवं गद्दी छोड़ सकते हैं, तो कभी भी मजदूर विरोधी नहीं हो सकते. विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि वे संगठन क्षेत्र के एक एक मजदूर के साथ हैं.

इस मौके पर पांच सौ लोगों में वस्त्र वितरण के साथ संगठन ने दुर्घटना के शिकार एक मजदूर राम प्रवेश साव के पिता गंगा साव को 51 हजार रुपये के सहयोग राशि का चेक प्रदान किया. मौके पर तृणमूल नेता तपन राय, यूनियन के अध्यक्ष संजय गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन साहा, उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी, संयुक्त सह सचिव अनिल सिंह पटेल, भरत सामंतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में रवि शर्मा, दीपू साव, गोवर्धन पटेल, परितोष राय, बबलू सरदार, गीता सिंह, सचिन त्रिपाठी, वरूण मल्लिक, श्याम नारायण सिंह, केपी सिंह, एसओ जावेद, देवेंद्र सिंह, उमाशंकर प्रसाद, रतन बनीक, मोहम्मद शहनवाज, दिलीप सोनकर सहित अन्य लोग सक्रिय रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें