कोलकाता: संदिग्ध हालत में शुक्रवार रात एक टैक्सी से 1.48 करोड़ रुपये के साथ उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे व रुपये कैसे उनके पास आये, यह अभी भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस ने तीनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है.
शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात आठ बजे के करीब विवेकानंद पार्क के निकट साउथ सिंथी रोड से टैक्सी पर सवार होकर तीन युवक गुजर रहे थे. इलाके में इंफोर्समेंट ब्रांच के पुलिस कर्मी डय़ूटी पर थे. टैक्सी सवार युवकों पर संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की.
संदेहास्पद जवाब मिलने पर पुलिस ने जब टैक्सी की तलाशी ली तो तीनों के कब्जे से 1.48 करोड़ रुपये मिले. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही टैक्सी भी जब्त कर ली गयी. आरोपियों के पहचान पिंटू शुक्ला (26), प्रशांत शुक्ला (25) और मनोज सिंह (36) निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. उनसे पूछताछ कर इतनी बड़ी रकम के रहस्य को जानने की कोशिश की जा रही है.