प्रगति के इस दौर में आजकल के युवाओं को साइबर अपराध सबसे ज्यादा भयावह विनाश की दिशा में घसीटता जा रहा है. महानगर में जिस गति से साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. उतनी ही धीमी गति से इसके अपराधी दबोचे जा रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी में लचर अवस्था यह साबित करती है कि साइबर अपराध के मामले में कानून के हाथ उतने लंबे और मजबूत नहीं हुए हैं.
जिससे अपराधियों के मन में दहशत पैदा हो सके. देश के महानगरों में सबसे तेजी से साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. देश के पांच प्रमुख शहरों के आकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए कोलकाता आज अपराध के मामलों में सबसे आगे निकल गया है. कोलकातावासियों के लिए यह चिंता का विषय है.