14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ा लिये 20 लाख रुपये

फिर फरजी सीबीआइ अधिकारी बन कर बड़ाबाजार में ठगी कोलकाता : कभी पुलिस तो कभी सीबीआइ या सीआइडी अधिकारी बताकर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर व्यापारियों को सावधान रहने और ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से कई सुझाव दिये गये थे, लेकिन मंगलवार रात 20 लाख रुपये उड़ा लेने का मामला […]

फिर फरजी सीबीआइ अधिकारी बन कर बड़ाबाजार में ठगी

कोलकाता : कभी पुलिस तो कभी सीबीआइ या सीआइडी अधिकारी बताकर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर व्यापारियों को सावधान रहने और ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से कई सुझाव दिये गये थे, लेकिन मंगलवार रात 20 लाख रुपये उड़ा लेने का मामला फिर सामने गया.

जानकारी के अनुसार, बड़ाबाजार में कुछ लोगों ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बता कर एक व्यापारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपये ऐंठ लिए. हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारी को ही गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है.

क्या है मामला

घटना मंगलवार रात की है. शंकर कुंडू बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में एक मनी कलेक्शन कंपनी में काम करता है. कंपनी के मालिक चंदन मंडल ने मंगलवार देर रात घटना की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी.

मंडल ने पुलिस को बताया कि शंकर को उसने मंगलवार शाम एनएस रोड में एक व्यापारी से 20 लाख रुपये लेने के लिए भेजा था. रात को शंकर दफ्तर लौटा और कुछ लोगों द्वारा एनएस रोड पर खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर उसके पास से 20 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर भागने की घटना बतायी. शक होने पर कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारी के खिलाफ ही साजिश के तहत सारे रुपये गबन करने की शिकायत दर्ज करायी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कर्मचारी शंकर कुंडू को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है, हालांकि उसके पास से रुपये बरामद नहीं हुए हैं. हेयर स्ट्रीट थाने के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह घटना हुई, उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ कर घटना की हकीकत जानने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि बड़ाबाजार इलाके में कुछ दिन पहले ही खुफिया विभाग के डीसी डीडी (2) सोमेनजीत राय डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें व्यापारियों को नकली सीआइडी अधिकारी, नकली सीबीआइ अधिकारी और खुद को पुलिस वाला बताकर रुपये लेकर भागने वाले ठग से बचने के लिए कई तरह के सुझाव दिये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें