सिलीगुड़ी/कोलकाता: पंचायत चुनाव का अंतिमचरण का मतदान भी हिंसा से अछूता नहीं रहा. गुरुवार को उत्तर बंगाल के चार जिलों जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में छिटपुट हिंसा के बीच वोट डाले गये. कहीं बूथ जाम करने, वोटरों को रोकने तो कहीं मतपत्र छीनने की घटनाएं हुईं. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में इटाहार के बड़बिल्ला गांव में माकपा और तृणमूल के बीच झड़प में माकपा समर्थक अब्दुल अजीज (55) की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य लोग सिराजुल हक, इशु सरदार और रुमा सरदार घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक औसतन 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. गुरुवार को झड़प में कथित माकपा समर्थक की मौत के बाद चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 21 हो गयी है. 11 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था. मतगणना 29 जुलाई को होगी. इस बीच, फुलबारी में 70 साल के एक बुजुर्ग मतदाता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. वह जलपाईगुड़ी जिले की दाबग्राम-फुलबारी ग्राम पंचायत के लिए मतदान करने के लिए कतार में खड़े थे. पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महेंद्र बर्मन को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.
दस घायल
जलपाईगुड़ी में हिंसा की घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जिले के करणदिघी में तीन तृणमूल समर्थक घायल हो गये हैं. माकपा पर हमले का आरोप लगा है.
मतपेटी तोड़ दी
धुपगुड़ी में 230 नंबर बूथ पर मतपेटी तोड़ देने के कारण मतदान बंद रहा. दक्षिण दिनाजपुर के हिली ब्लाक के बुड़ोहिलीतल्ला में पंचायत समिति के कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम जैन को पुलिस ने गिरफ्तार
उन पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप था. कूचबिहार के पानीशाला में हुए संघर्ष में एक तृणमूल कांग्रेस समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजीउल हक ने बताया कि तृणमूल के लोगों ने ही उस पर हमला किया है. उसे अस्पताल में देखने आये विधायक व जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि माकपा के लोगों ने यह हमला किया है. हारने के भय से वे लोग जगह-जगह हमला कर रहे हैं. कूचबिहार के माथाभांगा में तृणमूल व कांग्रेस के बीच संघर्ष में सात लोग घायल हो गये. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया गया है कि कांग्रेस समर्थक जब वोट देने के लिए जा रहे थे, तभी तृणमूल समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसे लेकर ही संघर्ष शुरू हुआ था. उधर, कूचबिहार में वोट देने के लिए लाइन में खड़े 15 मतदाना भीषण गरमी से बीमार पड़ गये.
डुआर्स में मतदान शांतिपूर्ण
डुआर्स क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. यहां गोजमुमो व झामुमो एक साथ मिल कर चुनावी मैदान में हैं. सिलीगुड़ी के आसपास डाबग्राम, फुलबाड़ी आदि में मतदान शांतिपूर्ण रहा. आइजी (उत्तर बंगाल) शशिकांत पुजारी ने बताया कि कुछ घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. चाय बगान इलाकों में वोट देने के लिए खासा उत्साह देखा गया.