अस्मत पर हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. देश की सांस्कृतिक राजधानी माना जानेवाला कोलकाता महानगर और इसके पड़ोसी जिलों में शर्मसार करने वाली घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है. मंगलवार रात उत्तर 24 परगना के नैहाटी में छेड़छाड़ की शिकार किशोरी ने अपमान बरदाश्त न कर पाने के कारण फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. इसी जिले के बशीरहाट के हासनाबाद में एक वैन चालक ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. बेलघरिया में एक युवक ने दो साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया. उधर, राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग के पास महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हावड़ा के रहनेवाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को मेट्रो में युवती को घूरने और पीछा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
नैहाटी में दुष्कर्म का प्रयास पीड़िता ने लगा ली फांसी
कोलकाता: उत्तर 24 परगना के नैहाटी थाना क्षेत्र के पालबागान में यौन उत्पीड़न की शिकार 17 साल की किशोरी ने मंगलवार रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. नशे में धुत्त एक युवक ने रात में कई लोगों के सामने किशोरी को घसीटते हुए कमरे में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था. इससे लड़की सदमे में थी. परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार रात किशोरी अपने सात साल के छोटे भाई के साथ घर पर थी. मां-बाप कहीं गये हुए थे.
आरोप है कि शराब के नशे में गौतम पासवान उनके घर के सामने आकर गली-गलौज करने लगा. बाहर निकल कर देखने पर वह किशोरी के साथ उलझ पड़ा. लोगों के सामने उसके साथ बदतमीजी की. उसे खींचते हुए घर के अंदर ले गया. उसने लड़की के छोटे भाई को थप्पड़ मार कर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के काफी शोर मचाने पर वह फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, घटना से खुद को अपमानित महसूस कर रही किशोरी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह घर में ही फंदे से लटकी हालत में मिली. परिवार के लोगों का कहना है कि गौतम काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था. नैहाटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं आया है.
हासनाबाद में बच्ची से दुष्कर्म
कोलकाता: उत्तर 24 परगना के हासनाबाद इलाके में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में वैन चालक ऋषि दास को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मंगलवार को उसने अपने पड़ोसी की बेटी को ईंट भट्टे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची को गंभीर हालत में बशीरहाट अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ने शिकायत पर बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
राइटर्स के पास छेड़छाड़
कोलकाता: राइटर्स बिल्डिंग के पास महिला से छेड़खानी के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाना पुलिस ने हावड़ा निवासी अफसार आलम (27) को गिरफ्तार किया है. घटना मंगलवार रात 8.30 से नौ बजे के बीच की है. नारकेलडांगा की 35 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह राइटर्स के पास बीबीडी बाग बस स्टैंड से होकर गुजर रही थी, तभी वहां एक युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर उसने अपशब्द कहे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे व आरोपी को पकड़ा.
पीछा करने पर गिरफ्तार
कोलकाता: मेट्रो में युवती का पीछा करने के आरोप में पुलिस ने संदीप गुप्ता (38) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वह यादवपुर का रहनेवाला है. आरोप है कि शाम 5 बजे के करीब रवींद्र सरोवर से दमदम जाने वाली मेट्रो ट्रेन में सवार 27 साल की महिला को वह घूर रहा था. इससे परेशान महिला ने ट्रेन का डिब्बा बदल लिया. लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया. अंत में उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर उतर कर इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से की. इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया. उसे जोड़ासांको थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.