कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के यादवपुर थाना अंतर्गत सेंट्रल रोड में 17 जुलाई की देर रात एक फ्लैट की मालकिन शंपा घोष (56) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम तापस मंडल (24) उत्तम जाना (26) और बादल दलोई उर्फ बादशाह (25) हैं. उत्तम और बादल को जीवन तल्ला और तापस को यादवपुर इलाके से दबोचा गया. इस मामले में इन तीनों के साथ शामिल एक अन्य साथी की तलाश जारी है. प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि शंपा के घर की नौकरानी शिवानी मान्ना (30) ने शंपा के कत्ल के लिए उन्हें बुलाया था. कत्ल करने के अलावा फ्लैट में मौजूद गहने व नगदी मिलने की बात भी उनसे कही गयी थी. इस लालच में उसके चार लोगों ने शिवानी के साथ मिल कर लूट की साजिश रची. ज्ञात हो कि 17 जुलाई की रात कुछ बदमाशों ने यादवपुर इलाके के एक फ्लैट में घुस कर वहां वृद्धा मालकिन का कत्ल कर लूटपाट कर भाग निकले थे.
क्यों नौकरानी ने कत्ल की रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, शिवानी कैनिंग के रहने वाले उत्तम के साथ प्यार करती थी. काम करने के दौरान वह उत्तम को कई बार शंपा के फ्लैट में अपना रिश्तेदार बता कर लायी थी. शंपा को उसके फ्लैट में उत्तम का आना पसंद नहीं था. कई बार उसने शिवानी को इसके लिये फटकार भी लगायी थी. इसके कारण शिवानी मन ही मन शंपा के कत्ल की साजिश रच डाली. उसने सारी बात अपने प्रेमी उत्तम को बतायी. जिसके बाद घर में बेशुमार संपत्ति होने का लालच देकर उत्तम ने अपने दो अन्य साथियों के अलावा शंपा के कार चालक तापस को भी अपने साथ मिला लिया.
रात नौ बजे ही फ्लैट में घुस गये थे बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इस घटना में चार लोग शामिल थे. दो बदमाश कमरे में व शेष दो युवक फ्लैट के नीचे खड़े थे. वारदात की रात नौ बजे ही शिवानी ने उस फ्लैट के स्टोर रूम में बादल व एक अन्य युवक को लाकर छिपा दिया. फिर मौका देख कर रात दस से साढ़े दस के करीब उन दोनों ने शंपा पर हमला किया और बिस्तर में लिटाकर तकिये की मदद से सांस रोक कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी आलमारी से 35 हजार रुपये व कुछ गहने लूट लिये. कत्ल के समय शिवानी फ्लैट में मौजूद थी. 35 हजार रुपये में से शिवानी ने 18 हजार व कुछ गहने खुद रख कर बाकी 17 हजार रुपये चारों में बांट दिये. इसके बाद फ्लैट में दो घंटे गुजारने के बाद पुलिस से बचने के लिए शिवानी के हाथ पैर बांध कर वे वहां से भाग निकले. शक होने पर पुलिस ने शिवानी को पहले गिरफ्तार किया.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लब कांति घोष ने बताया कि वारदात के दिन फ्लैट में मौजूद एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है. लूटे गये रुपये व गहने बरामद करने की कोशिश भी जारी है. वहीं, मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर सभी को पांच अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.